search

अब होगा एपस्टीन के काले कारनामों का पर्दाफाश, फाइल जारी करने के लिए ट्रंप ने किए साइन

Chikheang 2025-11-20 12:58:33 views 604
  

ट्रंप ने एपस्टीन ट्रांसपेरेंसी एक्ट पर साइन किया (फाइल फोटो)



डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने \“एपस्टीन फाइल्स ट्रांसपेरेंसी एक्ट\“ पर हस्ताक्षर कर दिया है। ऐसे में अब न्याय विभाग को जेफरी एपस्टीन की यौन अपराधों से जुड़ी सभी फाइलें, संचार और 2019 में उनकी जेल में मौत की जांच की जानकारी 30 दिनों के भीतर जारी करनी होगी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

दरअसल, राजनीतिक दबाव के आगे झुकते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ने उस विधेयक पर हस्ताक्षर कर दिया, जिसमें न्याय विभाग को दोषी यौन अपराधी जेफरी एपस्टीन से संबंधित सभी फाइलों को सार्वजनिक रूप से जारी करने का निर्देश है। न्याय विभाग को अब 30 दिनों के भीतर मौत से जुड़ी सभी जानकारी सार्वजनिक करनी होगी।
जीत से ध्यान भटकाने की कोशिश

ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट कर इसे डेमोक्रेट्स की \“होक्स\“ बताया, जो उनकी जीत से ध्यान भटकाने की कोशिश थी। ट्रंप ने कहा कि डेमोक्रेट्स ने \“एपस्टीन\“ मुद्दे का इस्तेमाल किया है, जो रिपब्लिकन पार्टी की तुलना में उन्हें कहीं अधिक प्रभावित करता है, ताकि हमारी अद्भुत जीत से ध्यान भटकाया जा सके।
मंगलवार को पास हुआ विधेयक

रिपब्लिकन पार्टी ने सप्ताह के अंत में वाशिंगटन को चौंका दिया, जब उन्होंने एपस्टीन फाइल्स ट्रांसपेरेंसी एक्ट के प्रति अपने महीनों से चले आ रहे विरोध को पलट दिया और द्विदलीय एकता के प्रदर्शन के साथ इसे पारित करवा लिया। यह विधेयक मंगलवार को सदन में 427 के मुकाबले 1 मत से पारित हो गया।
क्या ट्रंप के दोस्त के रहस्यों का होगा पर्दाफाश

व्हाइट हाउस में 427-1 के भारी बहुमत से पारित इस द्विदलीय विधेयक ने रिपब्लिकन नेतृत्व के महीनों के विरोध को पलट दिया, हालांकि पीड़ितों की गोपनीयता सुरक्षित रखी गई है। अब सवाल उठ रहा है कि क्या ट्रंप के पुराने दोस्त एपस्टीन से जुड़े रहस्यों का पर्दाफाश होगा? क्योंकि, यह विधेयक एपस्टीन के पीड़ितों के बारे में जानकारी को साझा करने की अनुमति देता है, लेकिन न्याय विभाग “शर्मिंदगी, प्रतिष्ठा को नुकसान, या राजनीतिक संवेदनशीलता“ के कारण जानकारी को अब रोक नहीं सकता।

यह बात बहुत पहले से पता है कि ट्रंप एपस्टीन के दोस्त थे, जो बदनाम फाइनेंसर थे और दुनिया के अमीर लोगों के करीबी थे। लेकिन प्रेसिडेंट ने लगातार कहा है कि उन्हें एपस्टीन के जुर्मों के बारे में पता नहीं था और उन्होंने बहुत पहले ही उससे रिश्ते तोड़ लिए थे।

यह भी पढ़ें- \“वह कुछ नहीं जानते\“, खशोगी हत्याकांड में ट्रंप ने सऊदी क्राउन प्रिंस को दी क्लीन चिट
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
149527

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com