search

Patna All Seats Result Updates: पटना की 14 सीटों पर चुनावी संग्राम, किसके सिर सजेगा जीत का ताज? सबकी नजरें इन उम्मीदवारों पर टिकी हैं!

cy520520 2025-11-14 13:47:52 views 1153
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में पटना की 14 सीटों पर मुकाबला बेहद दिलचस्प हो गया है। हर दल ने अपने दमदार प्रत्याशी उतारे हैं और जनता की नजरें अब इस बात पर टिकी हैं कि कौन जीतेगा इस बार का चुनावी रण। जनसुराज, बीजेपी, आरजेडी, कांग्रेस, जदयू, लोजपा-आर, सीपीआई-एमएल, बसपा और आप सभी ने अपने-अपने मोर्चे खोल दिए हैं। आइए जानें किस सीट से कौन मैदान में है और पिछली बार किसने बाजी मारी थी।



पटना की 14 सीटों पर उम्मीदवारों की सूची (2025)



1-पटना साहिब सीट से कांग्रेस के शशांत शेखर, बीजेपी के रत्नेश कुमार, जनसुराज की विनीता मिश्रा और बसपा के रंधीर कुमार मैदान में हैं।




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/elections/vidhan-sabha-election/bihar/bihar-chunav-result-2025-tej-pratap-vs-tejashwi-yadav-who-is-king-today-nda-jdu-article-2282439.html]तेज प्रताप तुरुप का इक्का या फिर जोकर! क्या बिगाड़ सकते हैं अपने बाप-भाई का खेल
अपडेटेड Nov 14, 2025 पर 9:08 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/elections/vidhan-sabha-election/bihar/lakhisarai-seat-result-winner-and-losers-news-updates-vijay-kumar-sinha-amaresh-kumar-suraj-kumar-malviya-bjp-nda-jdu-congress-bihar-election-article-2282059.html]Lakhisarai Chunav Result 2025 Updates: BJP के विजय कुमार सिन्हा बचा पाएंगे कुर्सी या दिखेगी बदलाव की बयार
अपडेटेड Nov 14, 2025 पर 9:15 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/elections/vidhan-sabha-election/bihar/siwan-seat-result-winner-and-losers-news-updates-awadh-bihar-chaudhary-mangal-pandey-bjp-rjd-nda-jdu-congress-bihar-election-article-2282375.html]Siwan Chunav Result 2025 Updates: सिवान में चुनावी घमासान, क्या अवध बिहारी चौधरी फिर बनाएंगे जीत की कहानी या BJP पलटेगी पासा?
अपडेटेड Nov 14, 2025 पर 9:14 AM

2- बांकीपुर से बीजेपी के नितिन नबीन, आरजेडी की रेखा कुमारी, जनसुराज की वंदना कुमारी और आप के पंकज कुमार चुनाव लड़ रहे हैं।



3- कुम्हरार में जनसुराज के कृष्ण चंद्र सिन्हा, कांग्रेस के इंद्रदीप चंद्रवंशी, बीजेपी के संजय कुमार और आप के बबलू कुमार आमने-सामने हैं।



4- दानापुर में बीजेपी के रामकृपाल यादव और आरजेडी के रीतलाल राय के बीच सीधा मुकाबला है।



5- दीघा सीट पर सीपीआई-एमएल की दिव्या गौतम, बीजेपी के संजीव चौरसिया, जनसुराज के रीतेश रंजन सिंह और बसपा के प्रभाकर सिंह चुनावी मैदान में हैं।



6- मनेर से लोजपा-आर के जितेंद्र यादव, आरजेडी के भाई वीरेंद्र और जनसुराज के संदीप सिंह उम्मीदवार हैं।



7- फुलवारी (एससी) सीट पर जदयू के श्याम रजक, सीपीआई-एमएल के गोपाल रवि दास, आप के अरुण रजक और जनसुराज के शशि कांत प्रसाद चुनाव लड़ रहे हैं।



8- फतुहा में आरजेडी के रामानंद यादव, लोजपा-आर की रूपा कुमारी और जनसुराज के राजू कुमार मैदान में हैं।



9- बख्तियारपुर से लोजपा-आर के अरुण कुमार, आरजेडी के अनिरुद्ध कुमार, जनसुराज के बाल्मीकि सिंह, आप के अरुण ठाकुर और बसपा के दीपक भाई पटेल उम्मीदवार हैं।



10- बाढ़ सीट पर बीजेपी के सियाराम सिंह, आरजेडी के कर्णवीर यादव, जनसुराज के महेश प्रसाद सिंह और आप के मधुकर चुनाव लड़ रहे हैं।



11- मोकामा में जदयू के अनंत सिंह, आरजेडी की वीणा देवी, जनसुराज के प्रियदर्शी पीयूष और आप के राजेश रत्नाकर मैदान में हैं।



12- मसौढ़ी (एससी) सीट से जदयू के अरुण मांझी, आरजेडी की रेखा देवी, जनसुराज के राजेश्वर मांझी और बसपा के मनोज कुमार चुनावी समर में हैं।



13- पालीगंज में सीपीआई-एमएल के संदीप सौरभ, लोजपा-आर के सुनील कुमार, जनसुराज के श्याम नंदन शर्मा, आप के शिवनाथ कुमार और बसपा के सुशांत उम्मीदवार हैं।



14- वहीं बिक्रम सीट से बीजेपी के सिद्धार्थ सौरव, कांग्रेस के अनिल कुमार, जनसुराज के मंटू कुमार और बसपा के राम प्रवेश यादव चुनाव लड़ रहे हैं।

बात करें 2020 में जीत की तो पटना साहिब सीट से बीजेपी के नंद किशोर यादव ने 2020 में अपना लोहा मनवाया था। बांकीपुर से बीजेपी के नितिन नबीन विजयी हुए थे। कुम्हरार में बीजेपी के संजय कुमार ने जीत हासिल की थी। दानापुर से बीजेपी के रामकृपाल यादव ने बाजी मारी थी। दीघा सीट पर बीजेपी के संजीव चौरसिया विजेता बने थे। मनेर में आरजेडी के भाई वीरेंद्र ने जीत दर्ज की थी। फुलवारी (एससी) सीट से जदयू के श्याम रजक ने चुनाव जीता था। फतुहा में आरजेडी के रामानंद यादव विजयी हुए थे। बख्तियारपुर से आरजेडी के अनिरुद्ध कुमार ने जीत हासिल की थी। बाढ़ सीट पर बीजेपी के सियाराम सिंह ने जीत दर्ज की थी। मोकामा में जदयू के अनंत सिंह विजेता बने थे। मसौढ़ी (एससी) सीट से जदयू के अरुण मांझी ने जीत हासिल की थी।



इस बार मुकाबला और भी दिलचस्प होगा। क्या पुराने विजेता अपनी सीट बचा पाएंगे या जनता बदलाव की बयार लाएगी? नतीजों का इंतजार पूरे बिहार को है।



Bihar Election Result 2025 Live
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1310K

Credits

Forum Veteran

Credits
139804

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com