गोदाम एक जिम के नीचे स्थित था और इसे किसी महिला प्रधान के पति का बताया जा रहा है।
जागरण संवाददाता, वाराणसी। डीसीपी वरूणा जोन प्रमोद कुमार को मिली सूचना के आधार पर एसीपी रोहनियां संजीव शर्मा और रोहनियां थाना प्रभारी राजू सिंह की टीम ने एक गोदाम पर छापा मारा, जहां भारी मात्रा में कफ सीरप बरामद किया गया। पकड़े गए सीरप की कीमत लगभग दो करोड़ रुपये होने का अनुमान है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
यह गोदाम एक जिम के नीचे स्थित था और इसे किसी महिला प्रधान के पति का बताया जा रहा है। डीसीपी वरूणा ने बताया कि इस मामले में ड्रग विभाग और ANTF की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। पुलिस अब इस मामले की गहन जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। कोडीन आधारित इस उत्पाद की जांच की जा रही है।
पुलिस की इस कार्रवाई से यह स्पष्ट होता है कि अवैध ड्रग्स के खिलाफ उनकी मुहिम जारी है। कफ सीरप का अवैध व्यापार स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा उत्पन्न करता है, और इस प्रकार की कार्रवाई से समाज में जागरूकता बढ़ेगी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस छापे के दौरान कई महत्वपूर्ण सबूत भी मिले हैं, जो आगे की जांच में सहायक सिद्ध होंगे। इस मामले में गिरफ्तारियों की संभावना भी जताई जा रही है। हालांकि इस कारोबार से जुड़े पूर्व में कई नाम और दुकानें पुलिस के निशाने पर हैं। जल्द ही कारोबार के बड़े गिरोह के पर्दाफाश की उम्मीद की जा रही है। |