मालबे से मजदूरों को निकालने के लिए मौके पर पहुंची कर जेसीबी मशीन। जागरण
जागरण संवाददाता, नोएडा (गौतमबुद्ध नगर)। बुधवार सुबह नोएडा के सेक्टर-63 स्थित नगला हुकुम सिंह गांव में एक बड़ा हादसा हो गया। निर्माणाधीन तीन मंजिला मकान अचानक भरभराकर ढह गया। हादसे में दर्जनों मजदूर मलबे में दब गए। सूचना मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गईं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
मौके पर जुटी भारी भीड़। जागरण
रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। अब तक चार मजदूरों को गंभीर हालत में जिंदा बाहर निकाला जा चुका है। उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मलबे में अभी भी 15-20 मजदूरों के दबे होने की आशंका है। रेस्क्यू को तेज करने के लिए SDRF की टीम को बुला लिया गया है।
मलबे से निकल गया घायल मजदूर दानिश। जागरण
मौके पर दो JCB मशीनें और पोकलेन मशीन भी लगाई गई हैं।स्थानीय लोगों ने बताया कि मकान की तीसरी मंजिल पर स्लैब डालने का काम चल रहा था, तभी अचानक पूरी बिल्डिंग धराशायी हो गई। हादसे के समय करीब 25-30 मजदूर काम कर रहे थे।फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन युद्धस्तर पर जारी है। पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है। हादसे के सही कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। |