search

जापान के शहर में भीषण आग से हाहाकार, 170 से ज्यादा इमारतें जलकर खाक

Chikheang 2025-11-19 13:42:54 views 842
  

जापान में लगी आग। फोटो- रायटर्स



डिजिटल डेस्क, टोक्यो। जापान का एक शहर भीषण आग की चपेट में आ गया है। 170 से ज्यादा इमारतें इस आग में जलकर खाक हो गई हैं। आग इतनी भयंकर है कि इसपर काबू पाना मुश्किल हो गया है। रात भर की मशक्कत के बाद भी आग को पूरी तरह से नहीं बुझाया जा सका है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

यह आग जापान की राजधानी टोक्यो से महज 770 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ओइता शहर के सागानोसेकी जिले में लगी है। आग से बचने के लिए 175 के आसपास लोगों ने इमरजेंसी शेल्टर में शरण ली है।
1 व्यक्ति लापता

आग मंगलवार शाम को लगभग 5:40 बजे (भारतीय समय के अनुसार 8:40 बजे) लगी थी। दमकल विभाग ने आग से जुड़ी जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हालांकि, एक व्यक्ति गायब है, जिसकी तलाश की जा रही है।

  

फोटो- रायटर्स
कई घंटों बाद भी नहीं बुझी आग

जापान के शहर में लगी आग की कई तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैं, जिनमें आग की ऊंची-ऊंची लपटों और काले धुएं के गुबार को देखा जा सकता है। स्थानीय मीडिया के अनुसार, आग इतनी भयंकर थी कि रिहायशी इलाकों के अलावा पहाड़ी जंगलों तक फैल गई है। यही वजह है कि दमकल कर्मियों के लिए आग बुझाना मुश्किल हो गया है।


Fire RIPS through 170 buildings with over 100 people forced to EVACUATE in Japan — NHK pic.twitter.com/5DNKC4Lw0L— RT (@RT_com) November 19, 2025

PM ने भेजा सैन्य हेलीकॉप्टर

जापान की प्रधानमंत्री ताकाइची ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आग से जुड़ी पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि ओइता प्रांत के राज्यपाल के अनुरोध पर सैन्य अग्निशमन हेलीकॉप्टर भेजे गए हैं। आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।

(समाचार एजेंसी रायटर्स के इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें- ट्रंप ने खशोगी मर्डर केस में CIA की रिपोर्ट को ही बताया झूठा, कहा- क्राउन प्रिंस का कोई हाथ नहीं
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
147940

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com