search

Yamaha YZR-M1 को V4 इंजन से किया जाएगा लैस, पहले से ज्यादा पावर और फीचर्स से होगी लैस

cy520520 2025-11-18 22:07:44 views 1255
  

Yamaha YZR-M1 में V4 इंजन दिया जाएगा।



ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। Yamaha मोटरसाइकिल एक नए युग की शुरुआत करने जा रही है। कंपनी की रेसिंग टीम ने आधिकारिक तौर पर MotoGP स्पेसिफिक YZR-M1 में इनलाइन-फोर इंजन को रिटायर करने की घोषणा की है। इस बाइक में अब इस इंजन की जगह पर नया इंजन दिया जाएगा। यह नया इंजन V4 होने वाला है। यह सिर्फ तकनीकी बदलाव नहीं, बल्कि यामाहा और इसके वैश्विक प्रशंसकों के लिए रोमांचक भविष्य की शुरुआत है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इनलाइन-फोर इंजन की विरासत

यामाहा का इनलाइन-फोर इंजन MotoGP में लंबे समय तक सफलता की पहचान रहा है। इस इंजन ने वेलेंटिनो रोसी, जॉर्ज लोरेंजो और फेबियो क्वार्तारारो की उपलब्धियों में अहम योगदान दिया। इनलाइन-फोर इंजन ने 429 ग्रांड प्रिक्स में हिस्सा लिया था। इस इंजन से यामाहा ने 125 रेस जीतें और 350 से ज्यादा पोडियम हासिल किए। साथ ही इसके दम पर 8 राइडर्स चैंपियनशिप, 7 टीम टाइटल्स, 5 मैन्युफैक्चरर टाइटल्स और 5 MotoGP ट्रिपल क्राउन भी जीते हैं।
V4 इंजन क्यो जरूरी है?

यामाहा फैक्ट्री रेसिंग के तकनीकी निदेशक मास्सिमो बार्टोलिनी ने कहा कि इनलाइन-फोर से V4 में स्विच करना एक बड़ा कदम है। 2026 और पूरे सीजन में इस पैकेज को परफेक्ट करने पर टीम काम कर रही है। V4 इंजन का रणनीतिक महत्व भी है, क्योंकि यह 2027 तकनीकी नियमों के तहत मोटरसाइकिल के लेआउट और एयरोडायनेमिक विकास में मदद करेगा।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
145333

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com