deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

IND vs SA: गिल का दूसरे टेस्ट में खेलना संदिग्ध, टीम के साथ नहीं होंगे गुवाहाटी रवाना

cy520520 2025-11-18 04:07:38 views 647

  

शुभमन गिल को कोलकाता टेस्ट में लग गई थी चोट



पीटीआई,कोलकाता: भारतीय टेस्ट टीम के नियमित कप्तान शुभमन गिल दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध दूसरे टेस्ट में खेलते नजर नहीं आएंगे। बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के सूत्रों ने पुष्टि की है कि वह बुधवार को टीम के साथ गुवाहाटी नहीं जाएंगे। टीम मंगलवार को एक वैकल्पिक अभ्यास सत्र करेगी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

एक सूत्र ने कहा कि उन्हें गंभीर गर्दन दर्द है और हमें चोट के बारे में अधिक जानकारी साझा करने की अनुमति नहीं है। उन्हें लगातार नेक कॉलर पहनने की सलाह दी गई है। आगे कहा कि उन्हें तीन-चार दिन आराम और हवाई यात्रा न करने की सलाह दी गई है। ऐसे में गुवाहाटी जाना उचित नहीं है। हालांकि, हम उनकी स्थिति रोजाना मानिटर कर रहे हैं और मंगलवार तक तस्वीर अधिक स्पष्ट होगी।
शनिवार से है दूसरा टेस्ट

भारतीय टीम बुधवार को गुवाहाटी रवाना होगी, जहां शनिवार से दूसरा और आखिरी टेस्ट खेला जाएगा। हेड कोच गौतम गंभीर ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि गिल की स्थिति का अभी भी आकलन किया जा रहा है और फिजियो व मेडिकल स्टाफ द्वारा उनका एक और मूल्यांकन किया जाएगा। चौथी पारी में गिल की अनुपस्थिति से भारत एक बल्लेबाज कम रह गया और टीम 124 रनों का लक्ष्य पीछा करते हुए 30 रन से हार गई। अगर गिल बाहर होते हैं तो भारत के पास साई सुदर्शन और देवदत्त पडिक्कल जैसे विकल्प उपलब्ध हैं।
कोलकाता टेस्ट के दूसरे दिन गए थे अस्पताल

गिल को कोलकाता टेस्ट के दूसरे दिन अस्पताल ले जाया गया था। भारत की पहली पारी में केवल तीन गेंद खेलकर चार रन पर रिटायर्ड हर्ट होने के बाद उन्होंने आगे हिस्सा नहीं लिया। तीसरे दिन सुबह बीसीसीआई ने पुष्टि की कि वे मैच में आगे नहीं उतरेंगे। उन्हें रविवार शाम अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

गिल इससे पहले अक्टूबर 2024 में न्यूजीलैंड के विरुद्ध भी एक टेस्ट गर्दन में ऐंठन की वजह से नहीं खेल पाए थे। उनकी यह चोट ऐसे समय आई है जब टीम प्रबंधन उनके वर्कलोड की बारीकी से निगरानी कर रहा है। भारत के कप्तान आईपीएल 2025 के बाद से लगातार सभी प्रारूपों में खेल रहे हैं और ब्रिस्बेन में अंतिम टी20 के दो दिन बाद ही चार अन्य टेस्ट नियमित खिलाड़ियों के साथ भारतीय टीम से जुड़ गए थे।

यह भी पढ़ें- IND vs SA: शुभमन गिल हुए बाहर तो कौन लेगा उनकी जगह? करुण नायर सहित ये नाम हैं रेस में

यह भी पढ़ें- IND vs SA: ईडन की पिच से टीम की रणनीति पर उठे सवाल, क्या एक मत हैं गंभीर और गिल?
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

cy520520

He hasn't introduced himself yet.

310K

Threads

0

Posts

1110K

Credits

Forum Veteran

Credits
114418