LHC0088 • 2025-11-18 00:07:57 • views 890
DVVNL कार्यालय के फाइल फोटो का प्रयोग किया गया है।
जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद। बिजली विभाग के सिरसागंज डिवीजन कार्यालय में तैनात रहे हेड कैशियर (कार्यकारी सहायक) ने 37.59 लाख रुपये का गबन कर लिया। एक वर्ष पूर्व मामले की जानकारी होने पर जांच शुरू हुई तो आरोपित ने कुछ रुपये जमा भी कराए दिए। अब डीएम के आदेश पर एक्सईएन ने थाना सिरसागंज में प्राथमिकी दर्ज कराई तो पुलिस ने उसे आगरा से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
डिवीजन में तैनाती के दौरान आगरा के खंदारी निवासी हेड कैशियर अनुराग गुप्ता द्वारा (वर्तमान में विद्युत वितरण खंड फिरोजाबाद में तैनात) लाखों का गबन करने की शिकायत पर नवंबर 2024 में एक्सईएन अमित कुमार ने जांच कराई।
रोकड़ बही एवं बैंक स्टेटमेंट का मिलान करने पर पता चला कि राेकड़ बही में कई क्षेत्रीय राजस्व संग्रहकर्ताओं के नाम एवं धनराशि का विवरण अंकित नहीं है। कुल प्राप्त राजस्व एवं बैंक में जमा धनराशि में 37.59 लाख अंतर पाया गया। एक्सईएन के काफी प्रयास के बाद भी कैशियर ने छह बार में इस वर्ष 31 अक्टूबर तक मात्र 5.60 लाख रुपये ही जमा कराए।
अधीक्षण अभियंता ग्रामीण एसके निर्मल ने बताया कि एक्सईएन की जांच रिपोर्ट के आधार पर हेड कैशियर को निलंबित करते हुए जसराना डिवीजन से संबद्ध कर दिया है। इस मामले की रिपोर्ट डीएम को भी भेजी गई थी। उनके आदेश पर एक्सईएन ने रविवार को प्राथमिकी दर्ज कराई।
थानाध्यक्ष वैभव सिंह ने बताया कि आरोपित को रविवार रात में ही आगरा स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया।
यह भी पढ़ें- डिलीवरी एजेंट बनकर करते थे ठगी, फिरोजाबाद में गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार |
|