search

IND vs SA 1st Test: रस्सी जल गई पर बल नहीं... हार के बाद कोच Gautam Gambhir ने पिच को लेकर जो कहा, वो कर रहा हैरान

cy520520 2025-11-16 20:36:34 views 928
  

Gautam Gambhir बोले समस्या पिच नहीं, बल्कि बल्लेबाजों की मानसिक मजबूती



स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Gautam Gambhir on Eden Garden Pitch Turning Track: भारतीय क्रिकेट टीम को कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ने 30 रन से हराया। इस मैच में दीत हासिल कर साउथ अफ्रीका ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज को 1-0 से अपने नाम किया।  विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

भारतीय टीम के बैटर्स इस पिच पर संघर्ष करते दिखे। वहीं, टीम की हार के बाद फैंस ने भारतीय कोच गौतम गंभीर को हार का जिम्मेदार ठहराना शुरू कर दिया। मैच से पहले गंभीर की टीम ने स्पिनर के दम पर साउथ अफ्रीका की टीम को हराने की योजना बनाई थी, लेकिन वह खुद अपने जाल में फंस गए।

कोच गंभीर ने कोलकाता टेस्ट के लिए टर्निंग ट्रैक की मांग की थी, लेकिन पहले टेस्ट में टीम इस पिच पर फिसड्डी साबित हुई। इसको लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोच गंभीर ने कहा कि हां हमने ऐसी ही पिच मांगी थी। उन्होंने बताया कि पिच में कोई दिक्कत नहीं थी। उन्होंने अपनी टीम को इस हार के लिए सुनाया।
Gautam Gambhir ने कोलकाता टेस्ट की पिच को लेकर क्या कहा?

दरअसल, कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए पहले टेस्ट में भारत को 30 रन से करारी हार झेलनी पड़ी। 124 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 93/9 पर ढेर हो गई। कप्तान शुभमन गिल चोट के कारण बल्लेबाजी करने नहीं उतरे, जिससे टीम की मुश्किलें और बढ़ गईं।

मैच खत्म होने के बाद पूरे देश में चर्चा पिच को लेकर शुरू हो गई क्योंकि विकेट लगातार टूटती जा रही थी और मैच तीन दिन के अंदर ही खत्म हो गया। मैच हारने के बाद कोच गौतम गंभीर (India Head Coach Gautam Gambhir) ने पिच को लेकर उठ रहे सवालों को खारिज किया। उन्होंने ये साफ किया कि जो पिच मांगी थी, ठीक वहीं उन्हें मिली।  

गंभीर ने कहा कि इस पिच में कोई दिक्कत नहीं थी। हमने जैसी पिच मांगी, हमें वैसी ही मिली। अगर आप मानसिक रूप से मजबूत हैं और सही डिफेंस खेलते हैं, तो इस विकेट पर रन बन सकते थे। मैच के दौरान CAB अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी कहा था कि पिच बिल्कुल वैसी बनाई गई है जैसा भारतीय टीम चाहती थी।
भारतीय बल्लेबाज फिर स्पिन के सामने फेल

बता दें कि भारत (IND vs SA 1st Test Highlights)की चौथी पारी की 93/9 पर ढेर हुई। ये पारी टेस्ट इतिहास में तीसरा सबसे कम स्कोर है। स्पिन खेलने में भारतीय बल्लेबाजों की कमजोरी एक बार फिर उजागर हुई। मैच में मेहमान टीम के गेंदबाज साइमन हार्मर ने कुल 8 विकेट लेकर भारतीय बल्लेबाजों को परेशान कर दिया। भारत के लिए तैयार की गई स्पिनिंग पिच पर दक्षिण अफ्रीका ने बाजी मार ली। यह भारत की घर में पिछले 6 टेस्ट में चौथी हार रही। पिछले साल टर्निंग ट्रैक्स पर भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 की हार भी मिली थी।

इस पर कोच गंभीर का मानना है,


समस्या पिच नहीं, बल्कि बल्लेबाजों की मानसिक मजबूती है। उन्होंने कहा कि तकनीक से ज्यादा जरूरी है मानसिक ताकत। ऐसी पिचें बैटर की परीक्षा लेती हैं। इतनी टर्न होने के बावजूद ज़्यादातर विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए। इसका मतलब है- टर्न खेलना आना चाहिए। 123 रन का लक्ष्य आसानी से चेज हो सकता था। अगर आप धैर्य रखते, सही डिफेंस खेलते और दिमाग शांत रखते, तो रन बनते। यह पिच बड़ी शॉट्स मारने वाली नहीं थी, लेकिन धैर्य से खेलते तो संभव था। हमने जैसा मांगा वैसा विकेट मिला, लेकिन हम अच्छा नहीं खेले,इसलिए ये नतीजा आया।
-

गौतम गंभीर

यह भी पढ़ें- India vs South Africa 1st Test Day 3 Live Score: हार्मर बने भारत के लिए काल... साउथ अफ्रीका ने जीता कोलकाता टेस्ट

यह भी पढ़ें- ICC World Test Championship Points Table: साउथ अफ्रीका की बल्ले-बल्ले, हार से भारत समेत इस टीम को तगड़ा नुकसान

यह भी पढ़ें- IND vs SA 1st Test Match Report: कोलकाता में 15 साल बाद साउथ अफ्रीका ने जीता टेस्ट मैच, भारत को मिली करारी हार
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
141019

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com