deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

लिटरेचर फेस्टिवल में रस्किन बांड बोले- लेखक बनने से पहले पाठक बनना जरूरी

cy520520 2025-11-15 22:37:59 views 634

  

लेखक रस्किन बांड।



जागरण संवाददाता, देहरादून: देहरादून लिटरेचर फेस्टिवल के पहले दिन साहित्य, संवेदनशीलता, लोक संस्कृति और रचनात्मकता के विविध रंग देखने को मिले। लेखक रस्किन बांड ने वीडियो संदेश के माध्यम से युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि लेखक बनने की पहली शर्त एक अच्छा पाठक होना है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

उन्होंने कहा कि जो लोग सच में किताबों से प्रेम करते हैं, वही अंततः लेखक बनते हैं। मैं खुद को हमेशा पहले पाठक और बाद में लेखक मानता हूं। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे किताबों को अपना मित्र बनाएं, पढ़ने-लिखने की आदत को विकसित करें और शब्दों में आनंद खोजें।
इसके बाद रस्किन बांड लिटरेरी अवार्ड्स प्रदान किए गए। ‘बडिंग राइटर्स’ श्रेणी में मायरा पारेख विजेता और ओजस्वी अग्रवाल उप विजेता रहे। ‘प्रामिसिंग राइटर्स’ श्रेणी में अमिता बासु को पुरस्कार मिला, जबकि कविता में हर्षित दीक्षित को सम्मानित किया गया और प्रतीक साखरे उप विजेता घोषित हुए। शिवानी-आयरन लेडी आफ द हिल्स अवार्ड इस वर्ष अनामिका को दिया गया।
इस दौरान उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत पर आधारित सत्र साउंड आफ वुमेन-फोक म्यूजिक आफ उत्तराखंड में कुमाऊं की पारंपरिक धुनों और महिलाओं की सशक्त आवाज को खूबसूरत अंदाज में प्रस्तुत किया गया।

द सर्कल आफ बिलान्गिंग-करेज, केयर एंड कम्पैशन सत्र में जो चोपड़ा, सुचित्रा शेनाय और एबी पाठक ने संवेदनशील और समावेशी समुदाय बनाने पर विस्तृत चर्चा की।

शुभी मेहता द्वारा संचालित इस सत्र में जो चोपड़ा ने अपनी माय माय के साथ जीवन यात्रा साझा करते हुए कहा कि हर बच्चा पूर्ण मानव है, उसे समझने की जरूरत है, लेबल लगाने की नहीं।

सुचित्रा शेनाय ने देखभाल और मानव आत्मा की दृढ़ता पर प्रकाश डाला, जबकि एबी पाठक ने कहा कि समावेशन की शुरुआत समझ और अधिकार सुनिश्चित करने से होती है।

बच्चों के साहित्य पर आधारित सत्र अबव राइम, बियान्ड रीजन में रूपा पाई, शोभा थरूर श्रीनिवासन और वैशाली श्राफ ने रचनात्मक लेखन की प्रक्रिया और बाल साहित्य के महत्व पर विचार साझा किए।

इतिहास पर केन्द्रित सत्र पनिक्कर’स इंडिया- फ्राम प्रिन्सली स्टेट्स टू ग्लोबल सीज़ में नारायणी बासु और रेणुका नाहर ने इतिहासकार केएम पनिक्कर के योगदान को सामने रखा।

अन्य सत्रों में दिव्य प्रकाश दुबे का कहानी जंक्शन और सुवीर सरन का बियान्ड द रेसिपी भी दर्शकों को बेहद पसंद आए।

शाम को आद्यम स्टेज पर मनीष सक्सेना की प्रस्तुति इकत- द फैब्रिक आफ वननेस ने वस्त्रों के माध्यम से विविधता और एकता का संदेश दिया। इसके बाद अनन्या गौर की मनमोहक गज़ल प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

डीडीएलएफ के संस्थापक समरांत विरमानी ने कहा कि बाल दिवस पर महोत्सव की शुरुआत होना इसके उद्देश्य को और सार्थक बनाता है। दून इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक एचएस मान ने इसे विद्यालय के लिए गर्व का अवसर बताया।

यह भी पढ़ें- आध्यात्मिक वक्ता जया किशोरी ने कहा, जब इंसान को भगवान का दर्जा देने लगते हैं तो शुरू होता है अंधविश्वास

यह भी पढ़ें- देहरादून साहित्य महोत्सव में शामिल हुए पूर्व CJI डीवाई चंद्रचूड़, कहा 12वीं के बाद करियर का निर्णय लेना जल्दी
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

cy520520

He hasn't introduced himself yet.

310K

Threads

0

Posts

1010K

Credits

Forum Veteran

Credits
108536