सुप्रीम कोर्ट ने रेलवे व राज्य सरकार को मामले में दो माह आगे की तिथि दी। प्रतीकात्मक
जागरण संवाददाता, हल्द्वानी । बहुचर्चित बनभूलपुरा रेलवे अतिक्रमण मामले की सुनवाई शुक्रवार को दिल्ली सुप्रीम कोर्ट में हुई। मामले में कोर्ट ने कब्जेदारों के साथ रेलवे व सरकार पक्ष की दलीलों को सुना। सभी पक्ष की सुनने के बाद कोर्ट ने मामले की सुनवाई अगली तिथि तक स्थगित कर दी है। सूत्रों के अनुसार अगली सुनवाई दो माह बाद होगी। तिथि को लेकर कोई स्पष्ट आदेश नहीं आया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस सूर्यकांत व जस्टिस जयमाला बागची की बेंच ने बनभूलपुरा रेलवे अतिक्रमण मामले में सुनवाई की। इस दौरान सर्वोच्च न्यायालय में रेलवे विभाग ने बताया रेल सेवाओं के विस्तार में निर्माण के लिए 30 हेक्टेयर भूमि की आवश्यकता है। वहीं इस पर हुए अतिक्रमण को जल्द खाली कराते हुए भूमि रेलवे को यथाशीघ्र देने के लिए न्यायालय से अनुरोध किया। सुनवाई में रेलवे की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता ऐश्वर्या भाटी व उत्तराखंड सरकार से अभिषेक अत्रे उपस्थित रहे।
कब्जेदारों की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता सलमान खुर्शीद, प्रशांत भूषण सहित अन्य ने सुनवाई में उनका पक्ष रखा। इनके अधिवक्ताओं ने दो प्रमुख बिंदु उठाते हुए कहा कि रेलवे जिस भूमि की मांग कर रहा है, वह पूर्व में नहीं थी। वहीं रिटेनिंग वाल के निर्माण होने से रेलवे के इंफ्रास्ट्रक्चर को अब कोई नुकसान नहीं है।
दूसरे बिंदु में कहा कि लंबे समय से बनभूलपुरा में बसे लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने की बात हो रही है, जो बिल्कुल अनुचित है। इसका रेलवे के अधिवक्ताओं ने विरोध किया। सुनवाई के अंत में सर्वोच्च न्यायालय ने दूसरी तिथि दी। कहा कि तिथि आर्डर में लिखकर दी जाएगी। अगली तिथि अब तक स्पष्ट नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें- दुबई में बैठा साइबर ठग, स्लीपर सेल की तरह काम कर रहे बनभूलपुरा के युवक; मिलता है कमीशन
यह भी पढ़ें- Haldwani Riot: हाई कोर्ट से बनभूलपुरा दंगा के मुख्य आरोपित को झटका, नहीं मिली जमानत |