deltin33 • 2025-11-14 21:36:52 • views 101
भाजपा प्रत्याशी, राजद प्रत्याशी, जन सुराज प्रत्याशी (बाएं से दाएं)।
डिजिटल डेस्क, राजनगर। Rajnagar vidhan sabha Election Result 2025: राजनगर विधानसभा सीट बिहार की 243 विधानसभा सीटों में 37वीं सीट है। यहां 28 राउंड की गिनती होनी है।
14 राउंड की काउंटिंग के बाद हाल
भाजपा- 57980 (+ 24682)
राजद- 33298 ( -24682)
जन सुराज- 2823 ( -55157)
आठ राउंड की काउंटिंग के बाद हाल
अब तक 8 राउंड की गिनती हुई है। आठ राउंड की गिनती के बाद ही भाजपा (BJP) प्रत्याशी सुजीत कुमार ने 20 हजार से ज्यादा वोटों की बढ़त बना ली है। यहां दूसरे नंबर पर राजद प्रत्याशी (RJD) बिश्नू देव मोची (Bishnu Deo Mochi) हैं और तीसरे नंबर पर जनसुराज पार्टी के सुरेंद्र कुमार चल रहे हैं, उन्हें 8 राउंड में मात्र 1644 वोट मिले हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
राजनगर सीट का इतिहास
राजनगर विधानसभा सीट मधुबनी जिले में पड़ती है। यह सीट झंझारपुर लोकसभा सीट के अंतर्गत आती है। 1967 में हुए चुनाव में यहां कांग्रेस के आर महतो चुनाव जीते थे। 2020 में बीजेपी के रामप्रीत पासवान यहां से लगातार दूसरी बार विधायक चुने गए थे। |
|