search

Phulwari Vidhan Sabha Chunav Result: फुलवारी में मजबूत JDU को हरा पाएगी BJP? इन उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर

cy520520 2025-11-14 05:06:10 views 998
  
Phulwari Vidhan Sabha Chunav Result: किसकी बनेगी सरकार?



डिजिटल डेस्क, फुलवारी (पटना)। बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों पर हर किसी की निगाहें टिकी हुई हैं। बिहार के पटना जिले में स्थित फुलवारी विधानसभा क्षेत्र भी पाटलिपुत्र लोकसभा का हिस्सा है। यह सीट अनुसूचित जाति(एससी) के लिए आरक्षित है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

इस क्षेत्र की स्थापना साल 1977 में हुई थी और अब तक यहां कुल 12 विधानसभा चुनाव हो चुके हैं। इस  बार सीपीआई(एमएल) से गोपाल रविदास, एएपी से अरुण कुमार रजक और JSP से शशीकांत प्रसाद के बीच तगडा मुकाबला मिलने की उम्मीदें है।
Phulwari Vidhan Sabha Chunav Result: किसकी बनेगी सरकार?

दरअसल, फुलवारी सीट पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने चार बार, कांग्रेस ने तीन बार और जनता दल ने दो बार जीत हासिल की है। इसके अलावा जनता पार्टी, जनता दल और भाकपा को भी एक-एक जीत मुली है। इस सीट से सबसे ज्यादा बार नेता श्याम रजक सबसे ज्यादा बार जीते हैं, जो 6 बार विधायक रह चुके हैं।

सबसे ज्यादा तीन बार वह राजद की तरफ से जीते, जबकि दो बार जदयू और एक बार जनता दल की ओर से जीते। अब वह राजद में लौट चुके और इस बार इस सीट के लिए प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। इससे पहले 2020 में गोपाल रविदास ने जीत हासिल की थी।  
क्रम उम्मीदवार का नाम पार्टी का नाम   
1. शशि कांत प्रसाद जेएसपी (JSP)
2. अरुण कुमार राजक आम आदमी पार्टी (AAP)
3. श्याम राजक जनता दल (यूनाइटेड) (JDU)
4. सुनील पासवान राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (RLJP)
5. युवराज कुमार सोशलिस्ट मंथन पार्टी (SMP)
6. गोपाल रवि दास भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) (लिबरेशन) [CPI(ML)(L))
7.महेश पासवान बीएलसीपी (BLCP)
8. श्री राज पासवान पीबीपी (PBP)
9. मुकेश कुमार आरआरपीपी (RRPP)
10. अनिल दास निर्दलीय (IND)
11. पूजा कुमारी निर्दलीय (IND)
12. सुकैश कुमार निर्दलीय (IND)


यह भी पढ़ें- Morwa Vidhan Sabha Chunav Result: क्या इस बार लालटेन की होगी बत्ती गुल? जेडीयू की चलेगी तीर?

यह भी पढ़ें- Mohiuddinnagar Vidhan Sabha Chunav Result: मोहीउद्दीनगर विधानसभा सीट पर कौन मारेगा बाजी? क्या इस बार भी खिलेगा फूल?
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1310K

Credits

Forum Veteran

Credits
139649

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com