पेंशन के लिए रिश्वत लेते सीनियर क्लर्क गिरफ्तार
संवाद सहयोगी, संबलपुर। गुरुवार के दिन, पश्चिम ओड़िशा के कालाहांडी जिला भवानीपाटना ग्रामीण जलापूर्ति और स्वच्छता डिवीज़न के सीनियर क्लर्क वेंकटगिरि राव को, कोरापुट मंडल विजिलेंस की टीम ने एक सेवानिवृत विभागीय कर्मचारी से 20 हजार रूपए की रिश्वत वसूलने के आरोप में गिरफ्तार किया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
विजिलेंस के सूत्र के अनुसार, डेढ़ वर्ष पहले सेवानिवृत हुए एक विभागीय कर्मचारी का पेंशन संबंधी कागजातों के प्रसंस्करण के लिए, भवानीपाटना ग्रामीण जलापूर्ति और स्वच्छता डिवीजन का सीनियर क्लर्क वेंकटगिरि राव उससे 20 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा था।
सेवानिवृत कर्मचारी इसे लेकर काफी परेशान था। उसने कई बार सीनियर क्लर्क राव से गुहार की, लेकिन उसने बगैर रिश्वत के पेंशन कागजातों के प्रसंस्करण के लिए राजी नहीं हुआ। ऐसे में अन्य कोई उपाय नहीं सूझने पर सेवानिवृत कर्मचारी ने कोरापुट मंडल विजिलेंस अधिकारियों से सीनियर क्लर्क की शिकायत कर दी।
इस शिकायत के बाद विजिलेंस की ओर से योजना बनाकर गुरुवार के दिन रिश्वतखोर सीनियर क्लर्क वेंकटगिरि राव के सरकारी आवास पर छापेमारी कर उसे रिश्वत के रूपए के साथ गिरफ्तार किया।
बताया गया है कि शिकायतकर्ता 31 मार्च 2024 को सेवानिवृत्त हो गया था। तब से, वह सीनियर क्लर्क वेंकटगिरि राव से अपने पेंशन के कागजात तैयार करने का अनुरोध कर रहा था।
उसके बार-बार अनुरोध करने के बाद भी, सीनियर क्लर्क राव फाइल पर काम नहीं कर रहा था, बल्कि 20 हजार रुपये की रिश्वत देने का दबाव बना रहा था। विजिलेंस की टीम ने जब सीनियर क्लर्क के सरकारी आवास पर छापेमारी कि तब उसने रिश्वत के रूपए खिड़की से बाहर फेंक दिए, लेकिन उसकी यह चालाकी नाकाम हो गई।
यह भी पढ़ें- Odisha News: पैक्स के पूर्व सचिव पर विजिलेंस की कार्रवाई, सरकारी राशि गबन मामले में गिरफ्तार
यह भी पढ़ें- ‘ओडिशा बनेगा विकसित भारत का इंजन’, नीलगिरी में CM माझी का ऐलान
यह भी पढ़ें- बेटे के इंतजार में पांच दिन से फ्रीजर में पड़ा वृद्ध महिला का शव, पति ने किया दाह-संस्कार से इनकार |