search

IPL 2026 मिनी ऑक्शन की डेट और वेन्यू का एलान, इस विदेशी धरती पर लगेगी खिलाड़ियों पर बोली

Chikheang 2025-11-14 00:56:04 views 874
  

दुबई में होगा आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन। फोटो- BCCI



स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2026 की मिनी नीलामी 16 दिसंबर को अबू धाबी में होगी। यह लगातार तीसरा साल होगा, जब आईपीएल नीलामी विदेश में आयोजित की जा रही है। दुबई में 2024 की नीलामी पहली बार विदेश में आयोजित की गई थी। 2025 सीजन के लिए दो दिवसीय मेगा ऑक्शन भी दुबई के जेद्दा में आयोजित किया गया था। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

साल 2026 सीजन के लिए होने वाला मिनी ऑक्शन एक दिन का होगा। ऑक्शन में जाने से पहले फ्रेंचाइजियों को 15 नवंबर को दोपहर 3 बजे तक अपनी रिटेंशन और रिलीज खिलाड़ियों की सूची बीसीसीआई को सौंपनी होगी। इसके बाद उन्हें शॉर्टलिस्ट करने के लिए खिलाड़ियों का एक पंजीकृत पूल भेजा जाएगा। फिर आईपीएल के लिए नीलामी पूल को अंतिम रूप देने के लिए उस सूची में से खिलाड़ियों को छांटा जाएगा।
पांच टीमों के बीच ट्रेड

बता दें कि अब तक पांच टीमों के बीच चार पक्की ट्रेड हो चुकी हैं। इसमें आईपीएल इतिहास की सबसे हाई-प्रोफाइल खिलाड़ी अदला-बदली भी शामिल है, जिसमें पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने राजस्थान रॉयल्स से भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन को शामिल किया है, जबकि राजस्थान रॉयल्स ने रवींद्र जडेजा और सैम करन की ऑलराउंडर जोड़ी को अपने साथ शामिल किया है।
मुंबई ने दो खिलाड़ियों को किया ट्रेड

गुरुवार को, पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने भारतीय ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर और शेरफेन रदरफोर्ड को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से क्रमशः 2 करोड़ रुपये और गुजरात टाइटन्स (GT) से 2.60 करोड़ रुपये में नकद में खरीदा। एक अलग सौदे में LSG ने अर्जुन तेंदुलकर को मुंबई इंडियंस से उनके आधार मूल्य 30 लाख रुपये में खरीदा।

यह भी पढे़ं- IPL 2026 Retention: मुंबई इंडियंस ने चली एक और बड़ी चाल, GT के ऑलराउंडर को इतने करोड़ में कर लिया ट्रेड
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com