दहेज के लिए पत्नी को घर से निकाला।
संवाद सहयोगी, फिरोजपुर। थाना वूमैन सैल पुलिस ने दहेज की मांग को लेकर पत्नी को मारपीट करके घर से निकालने वाले आरोपित पति के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पुलिस को दिए बयान में नीतिमा पुत्री सतीश कुमार निवासी गली नंबर दो रिखी कालोनी नजदीक चिंतपूर्णी मंदिर मल्लांवाला रोड फिरोजपुर ने बताया कि उसका विवाह हरिंद्र शर्मा निवासी मकान नंबर 35 कमाला नेहरू कालोनी बठिंडा के साथ 2023 में हुआ था।muzzaffarnagar-crime,Muzaffarnagar News, Deh vayapar, spa center raid,illegal activities, Muzaffarnagar police,immoral conduct,Crystal Spa Center,detained women,spa center operator, UP crime News, मुजफ्फरनगर समाचार,Uttar Pradesh news विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
उसके माता-पिता ने विवाह के समय उसे अपनी समर्था से अधिक दहेज दिया था, लेकिन उसका पति हरिन्द्र शर्मा उससे खुश नहीं था और उसे और दहेज के लिए परेशान करता था, जब उसने दहेज लाने से मना किया तो हरिंद्र शर्मा ने उसके साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया। पुलिस ने आरोपित पर मामला दर्ज कर लिया है।
 |