स्पा सेंटर में पुलिस ने की छापेमारी, चार युवतियां हिरासत में (प्रतीकात्मक फोटो)
संवाद सहयोगी, जागरण, मुजफ्फरनगर। थाना सिविल लाइन पुलिस ने कमल प्लाजा स्थित स्पा सेंटर में छापेमारी की। पुलिस को कुछ दिनों से इस सेंटर में अनैतिक गतिविधियों की जानकारी मिल रही थी। सेंटर पर छापा मारकर संचालक समेत चार युवतियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। पुलिस का कहना है कि क्रिस्टिल स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का धंधा किया जा रहा था। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
सिविल लाइंस थाना प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार ने बताया कि क्रिस्टल स्पा सेंटर का पुलिस टीम ने निरीक्षण किया। पुलिस को वहां चार युवतियां मिलीं, जिन्हें महिला पुलिस की हिरासत में सौंपा गया। पुलिस ने सेंटर की पूरी जांच की। फिलहाल स्पा सेंटर को बंद कर दिया गया है और हिरासत में ली गई युवतियों से पूछताछ की जा रही है। दस्तावेजों को भी खंगाला जा रहा है।
mirzapur-common-man-issues,Varanasi News,Varanasi Latest News,Varanasi News in Hindi,Varanasi Samachar,Navratri celebration,Vindhya Gurukul College,Dandiya dance,Garba dance,Chunar news,Durga Puja,Cultural event,Student performance,BSc agriculture,BCA students,Navratri celebration,Vindhya Gurukul College,Dandiya dance,Garba dance,Chunar news,Durga Puja,Cultural event,Student performance,BSc agriculture,BCA students, mirzapur top news, Mirzapur latest news, Mirzapur trending news, ,Uttar Pradesh news
सिविल लाइंस थाना प्रभारी आशुतोष कुमार ने बताया कि क्रिस्टिल स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का धंधा किया जा रहा था। संचालक गौरव समेत देह व्यापार की आरोपित चारों युवतियों कौशिल्या उर्फ अंजली, कोमल, पायल और मंजू के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। चारों युवतियों को न्यायालय में पेश किया गया है। वहीं, संचालक मौके से फरार हो गया।
युवतियों से की छेड़छाड़, सात आरोपित गिरफ्तार
संवाद सूत्र, तितावी (मुजफ्फरनगर)। पुलिस ने छेड़छाड़ के मामलों में वांछित सात आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष पवन चौधरी ने बताया कि थाना क्षेत्र में कुछ युवकों ने कई युवतियों के साथ छेड़छाड़ की थी, जिसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। ये आरोपित फरार चल रहे थे। गिरफ्तार किए गए युवकों में अजय (धोलरा), जावेद (जसोई), विशाल (नुनाखेड़ा), राकेश (सोहनजंनी जाटान), सुनील (तितावी), सतीश (हैदर नगर) और बिंदर (लखान) शामिल हैं। पूछताछ के दौरान आरोपितों ने अपने नाम बताए। पुलिस ने उन्हें न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि ये आरोपित पुराने मुकदमों में वांछित थे।
 |