24 सितंबर की रात नाबालिग चोरों ने वारदात की थी।
जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। ओलिपिंक पदक विजेता और छह बार की विश्व चैंपियन मैरी काॅम के सेक्टर-46 स्थित घर में चोरी करने वाले तीन नाबालिगों को फरीदाबाद पुलिस ने पकड़ लिया है।
आरोपियों से सामान की बरामदगी भी कर ली गई है। इस चोरी में इन नाबालिगों के तीन और साथी भी शामिल थे, जिनकी तलाश में फरीदाबाद पुलिस जुटी हुई है।
सेक्टर-46 पुलिस थाने के अनुसार आरोपियों ने मैरी काॅम के घर से दो ब्रांडेड घड़ियां, एक एलईडी, दो लगेज सहित कई अन्य सामान चोरी कर लिया था।
चोरी करने से पहले नाबालिग चोरों ने मैरी कॉम के घर की रेकी भी की थी। पुलिस की मानें तो मैरी कॉम के घर की रेकी चार बार की गई थी, जिसके बाद वारदात की गई।hidden sugar in food, foods with high sugar content, sugar in common foods, hidden sugar in breakfast cereals, sugar in sauces, foods with most added sugar, how to spot hidden sugar in food labels, sugar in packaged foods, health risks of hidden sugar, added sugar, foods to avoid for diabetes, low sugar diet, sugar-free foods, reading food labels, sugar and weight gain, processed foods, lifestyle, jagran news,
नाबालिग चोरों ने जब मैरी कॉम के घर पर ताला लटका देखा, तब चोरी की वारदात अंजाम दी। 24 सितंबर को रात करीब एक बजे दीवार फांदकर छह नाबालिग अंदर घुसे और सामान चुराया।
26 सितंबर को जब पड़ोसियों ने सीसीटीवी देखा तो इस चोरी के बारे में पता चला। जिसके बाद मामले की जानकारी उन्होंने मैरीकाॅम और पुलिस को दी।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार चोरों की तलाश में सेक्टर-46 थाना टीम और एनआईटी क्राइम ब्रांच लगी हुई थी। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। तीन अन्य साथियों की तलाश भी पुलिस कर रही है।
यह भी पढ़ें- ओलिंपियन मैरी कॉम के घर चोरी करने वालों की तलाश में तीन टीम, CCTV फुटेज में दिखा पूरा माजरा
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें  |