प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)
जागरण संवाददाता, राजौरी। राजौरी पुलिस ने अवैध तौर पर खैर की लकड़ी की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सुंदरबनी क्षेत्र में एक ट्रक को जब्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, थाना सुंदरबनी की पुलिस टीम ने पराट चौक पर विशेष नाका लगाया हुआ था। इस दौरान कडमा से ठंडा पानी होते हुए जम्मू की ओर जा रहा ट्रक पंजीकरण संख्या नंबर जेके21बी-4327 को रुकवाया गया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
Aaj Ka Rashifal, Capricorn daily horoscope, Aquarius daily horoscope, Pisces daily horoscope, Sagittarius daily horoscope, makar rashifal, kumbh rashifal, meen rashifal, dhanu rashifal, Horoscope 2025, aaj ka makar rashifal in hindi, aaj ka meen rashifal in hindi, aaj ka dhanu rashifal in hindi, aaj ka kumbh rashifal in hindi , 29 September 2025 meen rashifal, 29 September makar rashifal, 29 September kumbh rashifal, 29 September dhanu rashifal today, Capricorn Horoscope, Aquarius Horoscope, Pis
तलाशी लेने पर वाहन से बिना किसी वैध अनुमति के 40 से 45 क्विंटल खैर की लकड़ी बरामद हुई। उसी समय पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और ट्रक के चालक के साथ साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मुहम्मद मुनीर पुत्र मुहम्मद यूसुफ निवासी तालाब तिल्लो जम्मू ट्रक चालक, असगर अली पुत्र यूसुफ अली निवासी कोट भलवाल जम्मू व शाह अमीन पुत्र गुलाम रसूल निवासी करलूप मड़, जम्मू के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि इस संबंध में थाना सुंदरबनी में एफआईआर संख्या नंबर 63/2025 दर्ज कर ली गई है। ट्रक और लकड़ी को जब्त कर आगे की जांच जारी है।
 |