deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

दिल्ली-NCR की आबोहवा हर साल क्यों हो जाती है जहरीली? वजह आई सामने

deltin33 2025-11-10 18:37:44 views 330

  

इंडिया गेट के पास घूमते पर्यटक। फाइल फोटो सौजन्य - जागरण



डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली की हवा में अभी भी नहीं सुधार हो रहा है। दिवाली के बाद से, वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) लगातार खराब या बेहद खराब श्रेणी में बनी हुई है, कभी-कभी \“गंभीर\“ श्रेणी में भी पहुंच जाती है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, सोमवार को राजधानी की हवा \“बहुत खराब\“ दर्ज की गई है। सुबह साढ़े नौ बजे सीपीसीबी के समीर एप ने दिल्ली का एक्यूआई 344 रिकॉर्ड किया। वहीं, आईक्यू एयर ने इसी समय 469 यानी \“खतरनाक\“ श्रेणी में दर्ज किया।
क्यों बिगड़ जाती है आबोहवा?

सर्दी की दस्तक के साथ लोगों के दिमाग में एक सवाल जरूर उठता है कि नवंबर आते ही आखिर दिल्ली-एनसीआर की आबोहवा जहरीली क्यों हो जाती है। इसे लेकर एक रिपोर्ट से सामने आई है जिससे दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने की वजह का खुलासा हुआ है। ICAR-IARI CREAMS लैब के आंकड़ों के अनुसार, 6 राज्यों में पराली जलाने की घटनाओं में 24 घंटों के अंदर 60.38 फीसद की बढ़ोतरी हुई है।

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, सेटेलाइट से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, शनिवार को पंजाब में 238, हरियाणा में 42 और उत्तर प्रदेश में 158 पराली जलाने की घटनाएं हुईं। दिल्ली की हवा को लेकर वायु गुणवत्ता प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली ने भविष्यवाणी की है कि अगले कुछ दिनों तक दिल्ली की वायु गुणवत्ता “बेहद खराब“ श्रेणी में बनी रहेगी।

राजधानी में प्रदूषण बढ़ने में पराली जलाने को मुख्य वजह माना जाता है। एक्यूआई निर्णय सहायता प्रणाली (DSS) के अनुसार, दिल्ली के प्रदूषण का 30 फीसदी हिस्सा पराली जलाने के कारण होता है, जबकि 15 फीसदी परिवहन क्षेत्र से आता है।
दिल्ली में सीजन का सबसे कम तापमान दर्ज

दूसरी तरफ आज दिल्ली में सीजन का सबसे कम तापमान 10.4 डिग्री दर्ज किया गया है, हालांकि दिन में धूप खिलने पर इसमें कुछ कमी आने के आसार हैं। वहीं, अधिकतम 28.0 डिग्री रहने का पूर्वानुमान है।

इससे पहले, दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान 11.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान सामान्य से 1.4 डिग्री कम 28.1 डिग्री सेल्सियस रहा। इससे पहले शनिवार को, इस मौसम का अब तक का सबसे कम न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में गहराया सांसों पर संकट, जहांगीरपुरी में AQI 389 दर्ज; क्या है प्रदूषण का कारण?

यह भी पढ़ें- क्या दिल्ली में लागू होंगे GRAP-3 के नियम? प्रदूषण को लेकर CAQM ने दिया अपडेट; AQI 370 के पार

यह भी पढ़ें- रात में \“गंभीर\“ तो सुबह \“बेहद खराब\“ रही नोएडा की हवा, दो दिन लगातार देश में तीसरा बेहद प्रदूषित शहर
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

deltin33

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

810K

Credits

administrator

Credits
89088
Random