deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

कैथल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मात्र 12 घंटे में झूठी लूट का कर दिया पर्दाफाश_deltin51

cy520520 2025-9-28 22:06:37 views 1260

  पुलिस ने 12 घंटे में उजागर की लूट की झूठी कहानी।





जागरण संवाददाता, कैथल। जिला पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र 12 घंटे में एक कथित लूट की घटना की सच्चाई उजागर कर दी। शिकायतकर्ता की तरफ से खुद रची गई यह कहानी पुलिस की गहन जांच के चलते बेनकाब हो गई। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

पुलिस प्रवक्ता ने बताया की 26 सितंबर को रात 7 बजकर 27 मिनट पर कंट्रोल रूम कैथल में सूचना प्राप्त हुई थी कि भूना-चीका रोड पर बाइक सवार दो युवकों ने शक्ति नगर कैथल निवासी गुरप्रीत सिंह के सिर पर रॉड मारकर उसके बैग में रखे दो लाख रुपये छीन लिए और फरार हो गए।



सूचना को गंभीरता से लेते हुए एसपी उपासना ने डीएसपी गुहला कुलदीप सिंह बेनीवाल की अध्यक्षता में विशेष जांच टीम गठित की। टीम में गुहला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुनील कुमार, एसआइ रमेश कुमार (इंचार्ज स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट कैथल) सहित पुलिस के अनुभवी अधिकारी शामिल थे। गुहला थाना में केस दर्ज करके जांच शुरू की गई। पुलिस टीमों ने पूरी रात घटनास्थल का निरीक्षण, तकनीकी साक्ष्य जुटाने, गवाहों से पूछताछ और संदिग्धों की पड़ताल में लगाई।अक्टूबर साप्ताहिक राशिफल 2025, Capricorn, मकर राशि, साप्ताहिक राशिफल सितंबर 2025, Weekly October horoscope prediction, October Weekly horoscope 2025, October monthly horoscope in hindi, October 2025 masik rashifal, Saptahik rashifal September 2025, monthly horoscope September 2025, 29 Sep to 05 October 2025 horoscope, 29 Sep Saptahik rashifal, 29 सितंबर से 05 अक्टूबर 2025   



जांच में यह सामने आया कि शिकायतकर्ता गुरप्रीत सिंह, जो सुनार का कार्य करता है और उसे व्यापार में भारी घाटा हुआ था। घाटे की भरपाई के लिए उसने अपने स्वजन से आर्थिक मदद पाने के उद्देश्य से झूठी लूट की कहानी बनाई थी। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उसके साथ किसी भी प्रकार की लूट या मारपीट की घटना नहीं हुई।

एसपी उपासना ने इस मामले में डीएसपी गुहला कुलदीप सिंह बेनीवाल, इंस्पेक्टर सुनील कुमार, एएसआई मुकेश कुमार, एएसआई बलकार सिंह, मुख्य सिपाही शिवकुमार, एसआई ईश्वर सिंह, एसआई रमेश कुमार, सीआईए-वन कैथल व पूरी टीम के सराहनीय प्रयासों की प्रशंसा की। टीम ने मात्र 12 घंटे में सच्चाई उजागर कर दी। शिकायत को झूठा पाए जाने पर केस को खारिज कर दिया गया है। अब शिकायतकर्ता के विरुद्ध पुलिस को गुमराह करने और कानून का दुरुपयोग करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।



like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

810K

Credits

Forum Veteran

Credits
82946