deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

Rajvir Jawanda: पहले हुआ एक्सीडेंट फिर आया कार्डियक अरेस्ट, जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे पंजाबी एक्टर_deltin51

LHC0088 2025-9-28 22:06:36 views 1217

  कौन हैं पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा ?





एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा शनिवार को हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में शिमला जाते समय एक मोटरसाइकिल दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के अनुसार बद्दी के पास उन्होंने अपनी बाइक पर कंट्रोल खो दिया, जिससे उनके सिर और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें आईं। अस्पताल ने एक आधिकारिक बयान में पुष्टि की कि राजवीर जवंदा को दोपहर 1:45 बजे पंजाब के मोहाली स्थित फोर्टिस अस्पताल में बेहद गंभीर हालत में भर्ती कराया गया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


लाइफ सपोर्ट पर हैं राजवीर

राजवीर जवंदा को सड़क दुर्घटना में सिर और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें आई हैं और वे इस वक्त वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। बयान में कहा गया है, \“उपलब्ध जानकारी के अनुसार, सुबह सड़क दुर्घटना में उन्हें सिर और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें आईं और मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में ट्रांसफर होने से पहले उन्हें दिल का दौरा भी पड़ा\“। सिंगर की इमरजेंसी और न्यूरोसर्जरी टीमों द्वारा तुरंत जांच की गई और उन्हें लाइफ सपोर्ट पर रखा गया है। राजवीर की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका ट्रीटमेंट चल रहा है।



  

फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

यह भी पढ़ें- 7 एपिसोड वाली नई सीरीज ने OTT पर जमाया कब्जा, महा सस्पेंस में सबकी बाप निकली क्राइम थ्रिलरkaithal-state,Kaithal news,fake robbery case,police investigation,Gurpreet Singh,Kaithal crime news,Haryana police,false complaint,economic loss,crime investigation,Kaithal district police, Kaithal latest news, kaithal news, kaithal latest news, kaithal fake robbery case,Haryana news   


कौन हैं राजवीर जवंदा ?

लुधियाना में जन्मे राजवीर जवंदा अपने हिट ट्रैक काली जवंदे दी से मशहूर हुए और मेरा दिल और सरदारी जैसे लोकप्रिय गानों के लिए भी जाने जाते हैं। अपने सिंगिंग करियर के अलावा उन्होंने कई पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है और म्यूजिक लवर्स से खूब तारीफ बटोरी। राजवीर को बाइक चलाने का बहुत शौक है और वे अक्सर खूबसूरत पहाड़ी इलाकों में बाइक चलाते हुए अपने वीडियो शेयर करते रहते हैं। राजवीर ने यूनिवर्सिटी की पढ़ाई पूरी करे के बाद पुलिस अधिकारी बनने का अपना सपना छोड़ दिया और इसके बजाय अपने पेशन म्यूजिक को फॉलो करते हुए उसी में अपना करियर शुरू किया।



अपने एक्सीडेंट से ठीक एक दिन पहले राजवीर जवंदा ने इंस्टाग्राम पर अपने नए गाने का प्रमोशन करते हुए एक वीडियो शेयर किया था। इस दुखद घटना के बाद उनके साथी पंजाबी गायक कुलविंदर बिल्ला और कंवर ग्रेवाल अस्पताल में उनसे मिलने गए। सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ ने भी सोशल मीडिया पर राजवीर के लिए एक इमोशनल मैसेज पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, \“वीरा के लिए प्रार्थना कर रहा हूं। अभी-अभी एक्सीडेंट की खबर मिली। इसके बाद से, उनके फैंस ने सोशल मीडिया पर उनके जल्दी ठीक होने की कामना करते हुए ढेरों मैसेज भेजे।



यह भी पढ़ें- King के सेट से लीक हुआ Shah rukh Khan का किलर लुक, सुहाना खान के साथ आएंगे नजर



like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

810K

Credits

Forum Veteran

Credits
83701