शहीद पथ पर ओमेक्स वाटर स्केप्स बिल्डिंग
जागरण संवाददाता, लखनऊ: राजधानी के शहीद पथ पर रविवार को ओमेक्स वाटर स्केप्स बिल्डिंग से संदिग्ध परिस्थितियों में गिरकर 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई। यहां पर आसपास के लोगों की सूचना पर पुलिस ने छानबीन की है। परिवार ने फिलहाल कोई आरोप नहीं लगाए हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
अनुराग ओमेक्स वाटर स्केप्स के टावर नंबर तीन के फ्लैट 902 में अपने भाई आदित्य और माता-पिता के साथ रहते थे। रविवार सुबह करीब नौ बजे अनुराग संदिग्ध परिस्थितियों में फ्लैट की बालकनी से नीचे आ गिरे। सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें लगने से घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। यह देख आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी गई। Asia Cup 2025 prize money, IND vs PAK, India vs Pakistan, India vs Pakistan final, Asia Cup 2025, Asia Cup 2025 Final, Asia Cup t20, Dubai International Cricket Stadium, Dubai, aaj ka match, live match, cricket news, sports news, Indian cricket team, Pakistan cricket team, IND PAK match, एशिया कप 2025 प्राइज मनी, भारत बनाम पाकिस्तान, भारतीय क्रिकेट टीम, पाकिस्तान क्रिकेट टीम, एशिया कप 2025, ind vs pak asia cup final, ind vs pak live
भाई आदित्य ने बताया कि अनुराग बीते कुछ दिनों से अवसाद में थे। परिवार ने किसी भी आरोप से इंकार किया है। पुलिस अनुराग का मोबाइल फोन और इंटरनेट मीडिया के माध्यम से मामले की जांच कर रही है। अनुराग के पास से सुसाइड भी नहीं मिला है।
 |