deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

यूपी के इस जिले में BLO घर-घर जाकर करेंगे 13.6 मतदाताओं की जांच, इन लोगों की तैयार होगी लिस्ट

Chikheang 2 hour(s) ago views 763

  

BLO घर-घर जाकर करेंगे 13.6 मतदाताओं की जांच।



जागरण संवाददाता, अमरोहा। जनपद में मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) कार्य शुरू हो गया। चारों विधानसभा क्षेत्र अमरोहा, हसनपुर, मंडी धनौरा व नौगावां सादात के 13,63,488 मतदाताओं का बूथ लेबल अधिकारी (बीएलओ) घर-घर जाकर सत्यापन करेंगे। एसडीएम सदर शैलेश कुमार दुबे ने कई केंद्रों का निरीक्षण कर अभियान का जायजा लिया। साथ ही बीएलओ को किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने की हिदायत दी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

जिले में मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण का कार्य होना है। बीते दिन ही सभी विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ काे काम से संबंधित सामग्री व गणना प्रपत्र आदि उपलब्ध करवा दिए थे। मंगलवार को भी तमाम बीएलओ ने तहसील पहुंचकर सामग्री प्राप्त करते हुए घर-घर जाकर मतदाताओं की जांच का कार्य प्रारंभ कर दिया। यह अभियान चार दिसंबर तक चलेगा।

इसके अलावा मतदान केंद्रों के युक्तिकरण/पुर्नव्यस्थापन का कार्य भी इस बीच होगा। ड्राफ्ट रोल की तैयारी पांच से 18 दिसंबर तक की जाएगी और मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन नौ दिसंबर को होगा। घर-घर जाकर मतदाताओं की जांच के दौरान बीएलओ अनुपस्थित/मृतक/शिफ्टेड/डुप्लीकेट मतदाता का श्रेणीवार चिन्हांकन करेंगे। इसके बाद अलग मतदेय स्थलवार सूचियां तैयार करेंगे।

दोपहर करीब 12 बजे एसडीएम सदर व तहसीलदार सदर वीएस दुबे ने मुहल्ला बटवाल, कोट, अहमदनगर, चौक आदि का निरीक्षण कर बीएलओ के कार्यों को परखा। साथ ही लोगों से भी इस काम में सहयोग की अपील की। इस मौके पर लेखपाल सचिन यादव, सौरभ सचान, प्रशांत कुमार आदि मौजूद रहे।



    विधानसभा का नाम पुरुष महिला अन्य कुल मतदाता
   
   
   मंडी धनौरा
   184725
   163974
   22
   348721
   
   
   नौगावां सादात
   174490
   156920
   05
   331415
   
   
   अमरोहा
   164189
   148223
   04
   312416
   
   
   हसनपुर
   189817
   163330
   18
   370936
  
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

710K

Credits

Forum Veteran

Credits
72370