फरीदाबाद में न्यायधीश के कुक को ऑटो में लूटा, केस दर्ज।
जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। जिला अदालत के न्यायाधीश के कुक को ऑटो चालक व उसमें सवार एक युवक ने चाकू की नोंक पर लूट लिया। पीड़ित ने यह मामला सेक्टर-17 थाने में दर्ज कराया है।
पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। मूल रूप से करनाल में असंध के जय सिंह पुरा गांव के रहने वाले धर्म सिंह यहां अदालत में एक न्यायाधीश के निवास पर कुक हैं।
25 सितंबर को वह यहां से अपने गांव जाने के लिए निकले थे। उन्होंने रेलवे स्टेशन पर जाने के लिए ऑटो किया। ऑटो में एक युवक पीछे बैठा था।
IBPS PO Prelims Result 2025, ibps po prelims exam result, ibps po result, ibps po prelims result 2025, ibps,in, ibps po result 2025, ibps po prelims result out
रेलवे रोड से पहले कट पर ईएफ थ्री मॉल के पास ऑटो चालक व ऑटो में बैठे व्यक्ति ने उनकी गर्दन पर चाकू रख दिया और उससे बैग ले लिया।
बैग में घड़ी, कड़ा, 1100 रुपये व मोबाइल फोन था। यूपीआई से उसके खाते से आठ हजार रुपये भी ट्रांसफर करा लिए। उसे धक्का देकर वहीं गिरा दिया और आरोपी भाग गए।
उसने किसी राहगीर के मोबाइल फोन से इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस की टीम मौके पर आई और जांच शुरू की।
यह भी पढ़ें- THAR से प्रॉपर्टी डीलर को कुचलने के मामले में एक्शन, आरोपी के ACP पिता को किया कार्यमुक्त
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें  |