लड़की को शादी के लिए किया प्रपोज, इनकार सुनने पर बड़ी घिनौनी धमकी दे बैठा यूपी का युवक

cy520520 2025-9-26 06:36:27 views 1280
  शादी से इंकार करने पर सामूहिक दुष्कर्म की धमकी, छात्रा ने कालेज जाना किया बंद





जागरण संवाददाता, लखनऊ। जानकीपुरम इलाके में युवक ने छात्रा पर शादी का दबाव बनाया। इंकार पर छेड़छाड़ करते हुए सामूहिक दुष्कर्म की धमकी दी। सहमी पीड़िता ने कालेज जाना बंद कर दिया। इसपर आरोपित ने अपने पांच भाइयों व साथियों संग युवती के घर पर धावा बोल दिया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

आरोपितों ने परिवार को पीटा और छात्रा पर एसिड अटैक की धमकी दी। सुनवाई न होने पर कोर्ट के आदेश पर जानकीपुरम थाने में मुकदमा दर्ज कराया। इंस्पेक्टर विनोद कुमार तिवारी ने बताया कि आरोपितों की तलाश की जा रही है।



थाना क्षेत्र निवासी महिला ने बताया कि नौ अगस्त की दोपहर आरोपित अपने पांच भाइयों के साथ घर में घुसकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगा था।। आरोप है कि आरोपित ने पीड़िता की बेटी से शादी का दबाव बनाया। इंकार पर दुष्कर्म की धमकी दी।sitapur-general,Sitapur news,rape accused arrested,police encounter,crime news Sitapur,Mission Shakti program,Uttar Pradesh police,Sitapur crime,minor rape case,Sitapur police action,crime news,Uttar Pradesh news

यही नहीं आरोपित स्कूल आते-जाते बेटी का पीछा करता था। पीड़िता ने इस बात की शिकायत आरोपित के घरवालों व जानकीपुरम थाने में की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। हद तो तब हो गई जब आरोपित ने घर में घुसकर छेड़छाड शुरु कर दी।



आरोपित के डर से पीड़िता ने घर से बाहर निकलना बंद कर दिया। आरोपित एसिड अटैक व सामूहिक दुष्कर्म की धमकी देने लगा। कार्रवाई न होती देख पीड़ित मां ने पुलिस अधिकारियों से गुहार लगायी। इसपर आरोपितों ने छात्रा के भाई पर हमला कर दिया।

कार्रवाई न होने पर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। निर्देश पर जानकीपुरम पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट, छेड़छाड़, धमकी समेत गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com