deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

Bigg Boss 19: तीसरी बार कैप्टन बनने के लिए Farhana Bhatt ने कर दी हद पार, उड़ाई नीलम की चिट्ठी के चीथड़े

Chikheang 2025-10-16 18:07:35 views 487

  



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। विवादित रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 19 (Bigg Boss Season 19) में हर दिन कोई न कोई ड्रामा देखने को मिल रहा है। अपकमिंग एपिसोड में कैप्टेंसी टास्क होगा जिसमें घरवालों को एक-दूसरे के फैमिली की चिट्ठियां मिलेंगी। इस टास्क में घरवालों को एक-दूसरे की चिट्ठी मिलेगी और जो उसे फाड़ देगा, वो कैप्टेंसी का दावेदार बन जाएगा और जो दूसरे को दे देगा, वो दावेदार नहीं होगा। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

बिग बॉस 19 के लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया गया कि जैसे ही शो में कंटेस्टेंट्स के घरवालों की चिट्ठियां आईं, वैसे ही सभी इमोशनल हो गए। प्रोमो में देखा जा सकता है कि कुनिका सदानंद अपनी फैमिली का लेटर पाकर रोने लगीं। प्रणित भी अपने आंसू नहीं रोक पाए। मृदुल को भी अपनी चिट्ठी मिली।
फरहाना ने फाड़ी नीलम की चिट्ठी

एक नया प्रोमो सामने आया है जिसमें फरहाना भट्ट पर पूरे घरवाले भड़कते हुए नजर आए। दरअसल, फरहाना के हाथ नीलम गिरी (Neelam Giri) की चिट्ठी लगी और उन्होंने कैप्टेंसी की दावेदार बन गई। नीलम के मना करने के बावजूद फरहाना नहीं मानीं और उन्होंने चिट्ठी को फाड़ दिया।

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: \“कपड़े पहनकर बात कर\“, नेहल पर Malti Chahar का भद्दा कमेंट, भड़कीं काम्या पंजाबी-गौहर खान
फूट-फूट कर रोईं नीलम गिरी

इस बात से नीलम गिरी फूट-फूटकर रोने लगीं और बोला कि फरहाना ने आज उन्हें तोड़ दिया। इस बात से हर कोई एक्ट्रेस के खिलाफ दिखा। कुनिका सदानंद ने कहा कि ऐसी भी क्या दुश्मनी थी। बसीर अली और बाकी घरवालों ने भी फरहाना को खूब खरी-खोटी सुनाई लेकिन एक्ट्रेस को कोई पछतावा नहीं हुआ।

  


Neelam ke ghar se aaye letter ko Farhana ne diya phaad, ab iss topic par hoga bahut bada bawaal!

Dekhiye #BiggBoss19 ka naya episode, har roz raat 9 baje #JioHotstar par aur 10:30 baje @ColorsTV par.

Watch Now: https://t.co/wpGGfH01bl#BiggBossOnJioHotstar #BB19OnJioHotstar pic.twitter.com/JBpNuHupkK — JioHotstar Reality (@HotstarReality) October 16, 2025


अब सोशल मीडिया पर लोग बंट गए हैं। कोई फरहाना को सपोर्ट कर रहा है तो कोई उनकी आलोचना कर रहा है।

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: एक नंबर की चुगलखोर निकली नेहल चुदास्मा, दोस्त Farrhana Bhatt की पीठ पर घोंपा खंजर
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

710K

Credits

Forum Veteran

Credits
72146