मशीन और चार घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए।
संवाद सहयोगी, रायपुररानी। रायपुररानी क्षेत्र में सीएम फ्लाइंग ने घरेलू गैस सिलेंडर भरने के अवैध कारोबार का पर्दाफाश किया। संजीव इलेक्ट्रॉनिक्स एवं क्राॅकरी हाउस पर छापा मारा और दुकान मालिक संजीव कुमार को बिना लाइसेंस सिलेंडर में गैस भरते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। छापे के दौरान पुलिस ने सिलेंडर में गैस भरने वाली मशीन और चार घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए। आरोपी वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने में नाकाम रहा। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
varanasi-city-common-man-issues,Varanasi News,Varanasi Latest News,Varanasi News in Hindi,Varanasi Samachar,Kashi Durga Puja,Baba Machhodaranath Durgotsav,Kichakeshwari Kali Temple replica,Varanasi Durga Puja,Sharadiya Navratri Kashi,Omkaarkhand Durga Puja,Durga Puja pandal Odisha,Kashi cultural events,Maa Durga pratima,Navgouri darshan,Uttar Pradesh news
सूचना के बाद खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पूरी स्थिति का जायजा लिया। खाद्य निरीक्षक राजकुमार ने दुकानदार के खिलाफ थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी संजीव कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
लोग बोले-हमेशा रहता है हादसे का घर
जिस जगह पर अवैध तरीके से सिलेंडरों में गैस भरने का कारोबार चल रहा था उसके आसपास की दुकानों के मालिकों को हमेशा हादसा होने का डर रहता था। हालांकि, किसी ने शिकायत नहीं की। कार्रवाई के बाद राहत की सांस जरूर ली है। |