योगी राज में मुझे क्या किसी को भी डरने की जरूरत नहींः नरदेव चौधरी
जागरण संवाददाता, कोसीकलां। छाता क्षेत्र की राजनीति में उभर रहे युवा नेता नरदेव चौधरी को बदमाश लोकेश पंडित द्वारा धमकी देने के मामले को राजनैतिक द्वेष माना जा रहा है। वह कहते हैं कि विरोधियों की साजिश एवं किसी बदमाश की धमकी से डरने वाले नहीं है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
कैबिनेट मंत्री के भतीजे एवं छाता क्षेत्र की राजनीति के उभरते नेता नरदेव चौधरी को कुख्यात बदमाश लोकेश पंडित की धमकी के बाद सभी सन्न हैं। योगी राज में किसी बदमाश से सत्ताधारी पाटी के कैबिनेट मंत्री के स्वजन को धमकाना लोगों के बीच चर्चाओं का विषय बना हुआ है। युवा नेता नरदेव चौधरी इस सब से तनिक भी भयभीत नहीं है।panchkoola-state,Panchkula news,illegal gas refilling,Raipur Rani,CM Flying raid,gas cylinder seizure,food supply department,unlicensed gas refilling,Haryana news,Sanjeev Electronics,domestic gas cylinders,Haryana news
कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है। सरकार सभी की सुरक्षा निश्चित करना जानती है। उन्होंने कहा कि यह उनके विरोधियों की शह पर किया गया घटिया प्रयास है । उनकी लोकप्रियता एवं लोगों के बीच बढते प्रभाव एवं लोगों का उन पर बढ रहे विश्वास को ठेस पहुंचाने एवं रोकने के लिए किया गया है। जिसमें वे लोग सफल नहीं हो पाऐंगे। |