ऊना में बणे दी हट्टी में थार और अल्टो कार के बीच टक्कर हो गई। प्रतीकात्मक फोटो
संवाद सहयोगी, अंब (ऊना)। हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में एक सड़क हादसे में चार लोग घायल हो गए। पुलिस थाना अंब के तहत बणे दी हट्टी में अल्टो कार की टक्कर सड़क किनारे खड़ी थार गाड़ी से हो गई। हादसे चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
दोनों वाहनों में टक्कर इतनी जोरदार थी कि अल्टो कार उछलकर पलट गई और उसमें सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों की पहचान चालक 25 वर्षीय विपन कुमार निवासी गांव बदरेड़ तहसील धीरा जिला कांगड़ा और प्रदीप कुमार, प्रकाश चंद व बादल कुमार के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
थार चालक पान लेने के लिए उतरा और हो गई टक्कर
पुलिस को दी शिकायत में दुकानदार रवि चौरसिया निवासी प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश ने बताया कि वह शुक्रवार रात करीब सवा 10 बजे बणे दी हट्टी स्थित के होटल के पास अपनी पान की दुकान पर बैठा हुआ था। इसी दौरान एक थार गाड़ी सड़क के किनारे आकर रुकी और उसका चालक पान लेने दुकान पर आया। तभी गगरेट की तरफ आ रही एक अल्टो कार अनियंत्रित होकर थार को जोरदार टक्कर मार दी।
गाड़ी से निकालकर तुरंत अस्पताल पहुंचाए घायल
हादसे के तुरंत बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई और आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े। स्थानीय लोगों ने कार को सीधा कर उसमें फंसे घायलों को बाहर निकाला। थोड़ी ही देर में 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को गगरेट अस्पताल पहुंचाया गया।
मामला दर्ज कर जांच शुरू
डीएसपी अंब डा. वसुधा सूद ने कहा कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: Shimla News: संजौली में गाड़ी में युवक की लाश मिलने के मामले में बड़ा खुलासा, मौके से मिटाए गए साक्ष्य, साथी पर केस दर्ज |
|