deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

UP इंटरनेशनल ट्रेड शो का PM मोदी आज करेंगे उद्घाटन, सुरक्षा घेरा सख्त; SPG और पांच हजार पुलिसकर्मी तैनात

cy520520 2025-9-25 18:06:42 views 1270

  एंबुलेंस और अग्निशमन वाहनों के लिए वैकल्पिक रास्ते निर्धारित।





जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वदेशी उत्पादों को अपनाने और वैश्विक बाजार में उन उत्पादों की पहचान बनाने पर जोर दे रहे हैं। बृहस्पतिवार से शुरू हो रहे पांच दिवसीय उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो (यूपीआइटीएस) प्रधानमंत्री के स्वदेशी मंत्र का गवाह बनेगा। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

सुबह करीब नौ बजे मोदी ट्रेड शो का उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहेंगे। इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में लगे शो में उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों के उत्पादों के साथ ही एमएसएमई, आइटी, स्टार्टअप, डिफेंस व एयरोस्पेस, हस्तशिल्प व हथकरघा., फार्मा, सिविल एविएशन, पर्यटन, सरकारी विभागों के स्टाल लगे हैं।


सुरक्षा घेरा सख्त

इसको लेकर इंडिया एक्सपो मार्ट के आसपास सुरक्षा घेरा सख्त कर दिया गया है। एसपीजी के अलावा पुलिस विभाग के आठ डीसीपी, नौ एडीसीपी, 37 एसीपी, 70 निरीक्षक, 150 उपनिरीक्षक, पीएसी की सात कंपनियां, 600 से अधिक यातायातकर्मी समेत करीब पांच हजार पुलिसकर्मियोंं की ड्यूटी लगाई गई है। एक हजार से अधिक पुलिसकर्मी अन्य जनपदों से बुलाए गए हैं।

इस दौरान प्रधानमंत्री ट्रेड शो में लगे स्टाल का भ्रमण कर कारीगरों और उद्यमियों के साथ बातचीत भी करेंगे। इसके बाद उपस्थित उद्यमी, कारोबारी, कारीगर व आमजन को संबोधित करेंगे। रूस को इस बार पार्टनर देश बनाया गया है। रूस की 30 बड़ी कंपनियों के उद्यमियों की प्रदेश के आलाधिकारियों व उद्यमियों के साथ बैठक होगी, जिसमें व्यापार की संभावनाओं और निवेश पर चर्चा होगी।


ऐसा रहेगा पूरा ट्रैफिक

यमुना एक्सप्रेसवे पर जाम की स्थिति होने पर आगरा की ओर से आने वाली एंबुलेंस समेत अन्य इमरजेंसी वाहनों को चपरगढ़ कट से उतारकर चपरगढ़ अंडरपास से दाहिने डबल सर्विस रोड से वीआईपी रूट से जीरो प्वाइंट होकर निकाला जाएगा।

- गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय से आईएफएस विला के बीच यातायात अवरोध होने पर जीबीयू की ओर से आने वाले इमरजेंसी वाहन पुश्ता तिराहा से दाहिने टर्न कर पुश्ता मार्ग होकर होकर सीएल चौक से पी-3 गोलचक्कर होकर जा सकेंगे।



- चिल्ला, डीएनडी बार्डर पर यातायात अवरुद्ध होने पर इमरजेंसी वाहन, महामाया फ्लाई ओवर से सेक्टर 37 की तरफ से डीएससी रोड होते हुए न्यू अशोक नगर या झुंडपुरा बार्डर होकर दिल्ली जा सकेंगे।gorakhpur-city-crime,Gorakhpur News,Gorakhpur Latest News,Gorakhpur News in Hindi,Gorakhpur Samachar,sdfgsdfgsd,Gorakhpur News,Gorakhpur Latest News,Gorakhpur News in Hindi,Gorakhpur Samachar,college student protest,student injuries,ITM college Gorakhpur,college management dispute,police investigation,Uttar Pradesh news,Uttar Pradesh news

- चिल्ला, डीएनडी बार्डर पर यातायात अवरुद्ध होने पर फिल्मसिटी फ्लाई ओवर से सेक्टर 18 की ओर होते हुए डीएससी रोड से न्यू अशोक नगर या झुंडपुरा बार्डर होकर दिल्ली की सीमा में प्रवेश कर सकेंगे।



- चिल्ला, डीएनडी बार्डर पर यातायात अवरुद्ध होने पर फिल्मसिटी फ्लाई ओवर से सेक्टर 18 की ओर से एलिवेटेड मार्ग से सेक्टर 60, माडल टाउन सेक्टर 62 होकर गाजियाबाद बार्डर से दिल्ली की सीमा में पहुंच सकेंगे।

- महामाया फ्लाई ओवर के पास यातायात अवरुद्ध होने पर चरखा गोलचक्कर से सेक्टर 94 से होते हुए कालिंदी या सेक्टर 37 से डीएससी रोड से न्यू अशोक नगर बार्डर से दिल्ली की सीमा में प्रवेश कर सकेंगे।



- फरीदाबाद फ्लाई ओवर के पास यातायात अवरुद्ध होने पर सेक्टर 132 कट से डबल रोड से महामाया फ्लाइओवर की ओर रवाना हो सकेंगे।

- नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर हरनंदी कट, एडवांट के पास यातायात अवरुद्ध होने पर जीरो प्वाइंट से परीचौक होते हुए सूरजपुर से डीएससी मार्ग होकर जा सकेंगे।

- परीचौक पर यातायात अवरुद्ध होने पर पी-तीन से आईएफएस विला गोलचक्कर से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर जा सकेंगे।



- चिल्ला, डीएनडी, फिल्मसिटी तक मार्ग अवरुद्ध होने पर सेक्टर 37, सेक्टर 18, रजनीगंधा, गोलचक्कर चौक से न्यू अशोक नगर या झुंडपुरा होकर जा सकेंगे।

- दिल्ली से आने पर चिल्ला, डीएनडी, फिल्मसिटी तक मार्ग अवरुद्ध होने पर गोलचक्कर चौक सेक्टर 15 से रजनीगंधा, सेक्टर 18, 37 से डीएससी रोड होकर इमरजेंसी वाहन जा सकेंगे।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

cy520520

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

610K

Credits

Forum Veteran

Credits
69042
Random