जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दैनिक जागरण के पूर्व प्रधान संपादक और लेखक नरेंद्र मोहन जी की स्मृति में पहला \“दैनिक जागरण-साहित्य सृजन सम्मान\“ शुक्रवार (10 अक्टूबर) को प्रदान किया जाएगा। नई दिल्ली में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में चयनित पुस्तक के लेखक को 11 लाख रुपये की सम्मान राशि और एक स्मृति चिन्ह दिया जाएगा। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
हिंदी को समृद्ध बनाने के लिए दैनिक जागरण के अभियान \“हिंदी हैं हम\“ के तहत अब से हर साल एक हिंदी पुस्तक के लेखक को यह पुरस्कार दिया जाएगा।
साहित्य सृजन सम्मान समारोह के बाद, केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह नरेंद्र मोहन स्मृति व्याख्यान में \“घुसपैठ, जनसांख्यिकी परिवर्तन और लोकतंत्र\“ विषय पर भाषण देंगे। |