Forgot password?
 Register now
deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

Bihar Election 2025: बिहार चुनाव के लिए जन सुराज की पहली लिस्ट जारी! भोजपुरी गायक रितेश पांडे को करगहर से मिला टिकट, PK का नाम नहीं

LHC0088 2025-10-9 23:47:28 views 331

Bihar Election 2025: पूर्व चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। पहली लिस्ट में 51 उम्मीदवारों के नाम शामिल है। करगहर विधानसभा सीट जहां से प्रशांत किशोर के लड़ने की चर्चा थी वहां से भोजपुरी सिंगर रितेश पांडे को चुनावी मैदान में उतारा गया है। बिहार में विधानसभा चुनाव दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को होंगे। जबकि मतों की गिनती 14 नवंबर को होगी।



  



जन सुराज की पहली लिस्ट के मुताबिक, गोपालगंज की भोरे विधानसभा सीट से प्रीति किन्नर को टिकट दिया गया है। इसके अलावा जन सुराज ने दरभंगा सदर सीट से आरके मिश्रा, सहरसा शहर से किशोर मुन्ना, छपरा शहर से पूर्व एडीजी जेपी सिंह और इमामगंज से अजीत राम को चुनावी मैदान में उतारा है। जन सुराज पार्टी के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में कुम्हार, गया जिले की शेरघाटी और सारण जिले की मांझी विधानसभा सीट से उम्मीदवारों के नाम भी शामिल हैं।




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/elections/vidhan-sabha-election/bihar/bihar-election-2025-tejashwi-yadav-announcement-one-member-of-every-family-in-bihar-will-be-given-a-government-job-article-2213471.html]Bihar Chunav 2025: \“बिहार में हर परिवार के एक सदस्य को देंगे सरकारी नौकरी\“; तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान
अपडेटेड Oct 09, 2025 पर 2:37 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/elections/vidhan-sabha-election/bihar/jan-suraj-first-candidate-list-today-will-prashant-kishor-s-name-be-included-in-it-may-contest-from-kargahar-or-raghopur-article-2212841.html]Prashant Kishor: जन सुराज की पहली लिस्ट में प्रशांत किशोर का भी होगा नाम! यहां से लड़ सकते है चुनाव
अपडेटेड Oct 09, 2025 पर 11:28 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/elections/vidhan-sabha-election/bihar/prashant-kishor-s-jan-suraj-will-release-its-first-list-today-tussle-over-seat-sharing-between-nda-and-mahagathbandhan-intensifies-article-2212773.html]PK की जन सुराज आज जारी करेगी पहली लिस्ट, उधर NDA और महागठबंधन में सीट बंटवारे पर खींचतान तेज!
अपडेटेड Oct 09, 2025 पर 10:55 AM

  



प्रशांत किशोरलगातार यह कहते रहे हैं कि वह बिहार के लिए एक नया राजनीतिक विकल्प खड़ा कर रहे हैं, जिसे पारंपरिक दलों ने निराश किया है। महिलाओं, मुसलमानों और अति पिछड़े वर्गों को पर्याप्त टिकट देने का आश्वासन देने के अलावा किशोर ने यह भी संकेत दिया है कि पार्टी यदि निर्णय करती है तो वह स्वयं भी चुनावी मैदान में उतर सकते हैं।



राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव की सीट राघोपुर और अपने जन्मस्थान काराकट (कड़हर) को वे दो विधानसभा क्षेत्र बताया है, जहां से वह चुनाव लड़ने पर विचार कर सकते हैं। हालांकि, पहली लिस्ट में उनका नाम नहीं होने से अलग-अलग तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।



जन सुराज ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 51 उम्मीदवारों की सूची जारी की। pic.twitter.com/HBELlsZB2q — ANI_HindiNews (@AHindinews) October 9, 2025






जन सुराज पार्टी की जीत की संभावना के बारे में पूछे जाने पर किशोर ने दावा किया कि उनकी पार्टी को 28% मतदाताओं के वोट मिलेंगे, जिन्होंने न तो NDA को और न ही \“इंडिया\“ ब्लॉक को वोट दिया। उन्होंने कहा, “पिछले चुनावों में दोनों गठबंधनों को केवल 72 प्रतिशत मतदाताओं के वोट मिले थे। मैं स्पष्ट कर दूं कि हमें शेष 28 प्रतिशत मतदाताओं के वोट मिलेंगे। इसके अलावा, लोगों का कहना है कि जन सुराज पार्टी को दोनों गठबंधनों से 10-10 प्रतिशत वोट मिलेंगे। इसका मतलब है कि आने वाले चुनावों में हमें कुल मतदाताओं के 48 प्रतिशत वोट मिलने की उम्मीद है।“



  



ये भी पढ़ें- Bihar Chunav 2025: \“बिहार में हर परिवार के एक सदस्य को देंगे सरकारी नौकरी\“; तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान







चुनाव आयोग द्वारा सोमवार को बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही राज्य में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) और विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन के बीच सीधा मुकाबला तय हो गया है। जनता दल (यूनाइटेड) के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA जहां एक और कार्यकाल की उम्मीद कर रहा है। वहीं राष्ट्रीय जनता दल (RJD), कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों से मिलकर बने इंडिया गठबंधन का लक्ष्य सत्ता से राजग को बेदखल करना है।
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Related threads

LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

7065

Threads

0

Posts

210K

Credits

Forum Veteran

Credits
21429
Random