deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

वेजिटेरियन यात्री को फ्लाइट में परोसा मीट! दम घुटने से उड़ान के बीच हुई मौत, कतर एयरवेज पर बड़ी लापरवाही का आरोप

Chikheang 2025-10-9 17:47:19 views 667

Qatar Airways: अमेरिका में कतर एयरवेज की फ्लाइट से एक हैरान कर देने वाला वाकया सामने आया है। उड़ान के दौरान साउथ कैलिफोर्निया के एक 85 वर्षीय वेजिटेरियन यात्री की कथित तौर पर नॉन-वेज खाना परोसा गया था, जिसे खाने की कोशिश के दौरान दम घुटने से उसकी मौत हो गई। इस लापरवाही के लिए कंपनी को मुकदमे का सामना करना पड़ रहा है। आइए आपको बताते हैं आखिर क्या है पूरा मामला।



\“मीट को हटाकर खा लीजिए...\“



यह घटना जुलाई 2023 में लॉस एंजिल्स से कोलंबो जाने वाली उड़ान में हुई थी। एक रिटायर्ड हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अशोक जयवीरा ने यात्रा के लिए अपना शाकाहारी मील पहले ही प्री-ऑर्डर किया था, लेकिन उन्हें वह नहीं दिया गया। उनके बेटे सूर्या जयवीरा द्वारा दायर मुकदमे के अनुसार, क्रू ने उन्हें उपलब्ध कराए गए रेगुलर भोजन में से \“मीट को हटाकर खाने\“ की सलाह दी। शिकायत में कहा गया है कि जब जयवीरा ऐसा करने की कोशिश कर रहे थे, तो उनका दम घुटने लगा और वह बेहोश हो गए। क्रू और मेडिकल सर्विस द्वारा एक्शन के बावजूद, वह होश में नहीं आए।




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/sresan-pharma-owner-ranganathan-arrested-in-chennai-amid-cough-syrup-linked-child-deaths-in-madhya-pradesh-article-2212584.html]20 बच्चों की कातिल \“कोल्ड्रिफ\“ कफ सिरप बनाने वाली कंपनी Sresan Pharma का मालिक गिरफ्तार, MP पुलिस का बड़ा एक्शन
अपडेटेड Oct 09, 2025 पर 9:45 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/indian-army-new-cpt-fitness-test-2026-all-ranks-mandatory-article-2212503.html]भारतीय सेना होगी अब और चुस्त, अग्निवीर से जनरल तक को पास करना होगा फिटनेस टेस्ट
अपडेटेड Oct 09, 2025 पर 9:17 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/mukesh-ambani-retains-number-one-spot-on-forbes-list-of-indias-100-richest-people-article-2212355.html]फोर्ब्स की भारत के 100 सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में मुकेश अंबानी पहले नंबर पर बरकरार
अपडेटेड Oct 09, 2025 पर 8:41 AM

नहीं की इमरजेंसी लैंडिंग, चली गई जान



परिवार ने यह भी आरोप लगाया है कि तबीयत खराब होने पर क्रू ने तुरंत इमरजेंसी लैंडिंग भी नहीं की। क्रू ने कथित तौर पर यात्रियों को बताया कि विमान \“आर्कटिक सर्कल के ऊपर\“ उड़ रहा था, इसलिए मार्ग बदलना असंभव था। हालांकि, परिवार का दावा है कि फ्लाइट डेटा से पता चलता है कि विमान वास्तव में अमेरिकी मिडवेस्ट के ऊपर था, जिसका अर्थ है कि लैंडिंग संभव हो सकती थी।



विमान अंततः कई घंटों बाद स्कॉटलैंड के एडिनबर्ग में उतरा, जहां जयवीरा को अस्पताल ले जाया गया और 3 अगस्त, 2023 को मृत घोषित कर दिया गया। अदालत में दायर दस्तावेजों के अनुसार, मौत का कारण एस्पिरेशन निमोनिया था। यह एक ऐसी स्थिति होती है जो फेफड़ों में भोजन या तरल पदार्थ के जाने से होती है।



एयरलाइन पर लापरवाही का किया मुकदमा



कैलिफोंर्निया की फेडरल अदालत में दायर मुकदमे में कतर एयरवेज पर लापरवाही और गलत मौत का आरोप लगाया गया है। परिवार के वकीलों का तर्क है कि एयरलाइन ने यात्री के पहले से बुक किए गए मील और उड़ान के दौरान उनकी मेडिकल इमरजेंसी को देखते हुए यात्रियों के प्रति अपने \“ड्यूटी ऑफ केयर\“ का उल्लंघन किया।



यह मुकदमा ऐसे समय में सामने आया है जब उड़ान के दौरान फूड सेफ्टी और एलर्जी मैनेजमेंट को लेकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चिंता बढ़ रही है। बता दें कि कतर एयरवेज ने अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया जारी नहीं की है।
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1210K

Credits

Forum Veteran

Credits
128209