search

हजारों का केराटिन ट्रीटमेंट भूल जाएंगी! जब घर पर बने 7 नेचुरल कंडीशनर से रूखे बाल बनेंगे रेशम जैसे मुलायम

Chikheang 2025-12-17 12:52:06 views 1240
  

ड्राई बालों के लिए DIY हेयर कंडीशनर, पाएं काले, घने और शाइनी बाल (Picture Credit- AI Generated)



लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। हर लड़की या महिला चाहती है कि उसके बाल नेचुरल रूप से काले, लंबे, घने, सॉफ्ट और चमकदार हों। लेकिन आजकल की खराब लाइफस्टाइल, प्रदूषण, केमिकल युक्त शैंपू और स्ट्रेस बालों को बेजान बना देते हैं। ऐसे में जरूरत होती है, नेचुरल पोषण और देखभाल की, जिसे आप घरेलू तरीकों से पा सकती हैं।  विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

DIY हेयर कंडीशनर न केवल सस्ते और सुरक्षित होते हैं, बल्कि बालों को अंदर से पोषण देकर उन्हें मजबूत और खूबसूरत बनाते हैं। आइए जानें कुछ ऐसे ही असरदार होममेड हेयर कंडीशनर, जिनके नियमित इस्तेमाल से बालों की सेहत में चमत्कारिक बदलाव आ सकता है।
एलोवेरा और नारियल तेल कंडीशनर

एलोवेरा बालों को मॉइश्चराइज करता है और नारियल तेल बालों की जड़ों को मजबूत बनाता है। 2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल में 1 बड़ा चम्मच नारियल तेल मिलाकर हल्का गर्म करें और बालों की स्कैल्प से सिरे तक लगाएं। 30 मिनट बाद माइल्ड शैम्पू से वॉश करें। इससे बाल सॉफ्ट, घने और शाइनी बनते हैं।
दही और शहद कंडीशनर

दही में नेचुरल प्रोटीन और लैक्टिक एसिड होता है जो बालों को गहराई से कंडीशन करता है। इसमें शहद मिलाकर लगाने से बालों में नमी बनी रहती है। यह रूखे और बेजान बालों के लिए बेहतरीन है।
केला और जैतून तेल कंडीशनर

केला बालों में चमक लाने वाला सुपरफूड है और जैतून का तेल ड्राइनेस दूर करता है। एक पके केले को मैश कर लें और उसमें 1 चम्मच जैतून तेल मिलाएं। बालों में लगाकर 30 मिनट के लिए छोड़ दें, फिर वॉश करें।
मेथी और दही कंडीशनर

मेथी बालों को झड़ने से रोकती है और रूसी को खत्म करती है। रातभर भिंगोई गई मेथी को पीसकर दही में मिलाएं और बालों में लगाएं। यह बालों को सॉफ्ट और मजबूत बनाता है।
आंवला और ब्राह्मी पाउडर कंडीशनर

आंवला बालों की ग्रोथ बढ़ाता है और ब्राह्मी स्ट्रेस कम करके बालों की सेहत सुधारता है। दोनों को दही या गुलाबजल में मिलाकर पेस्ट बनाएं और स्कैल्प पर लगाएं। यह बालों को काला और घना बनाता है।
चाय पत्तियों का पानी कंडीशनर

चाय की पत्तियों को पानी में उबालकर ठंडा करें और आखिरी रिंस के तौर पर बालों पर डालें। यह बालों में नेचुरल ब्राउन टोन और चमक लाता है।
अंडा और दही कंडीशनर

अंडा बालों को प्रोटीन देता है और दही से बालों में सॉफ्टनेस आती है। एक अंडा और दो चम्मच दही मिलाकर पेस्ट बनाएं, 20 मिनट के लिए लगाएं, फिर माइल्ड शैम्पू से वॉश करें ।

इन DIY कंडीशनर को सप्ताह में 1-2 बार अपनाएं और अपने बालों को दें नेचुरल न्यूट्रीशन।

यह भी पढ़ें- सिर्फ शैंपू से नहीं जाएगा डैंड्रफ, ट्राई करें 4 घरेलू उपाय; पहले वॉश से दिखेगा फर्क

यह भी पढ़ें- केमिकल वाले प्रोडक्ट छोड़ें! घर पर बनाएं नेचुरल हेयर प्रोटीन मास्क, पहले इस्तेमाल में ही दिखेगा फर्क
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
157953