deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

नियम तोड़ने में दोपहिया चालक सबसे आगे, बिना हेलमेट वालों के सर्वाधिक काटे गए चालान

cy520520 2025-10-9 09:06:04 views 1244

  



विनीत कुमार, गाजियाबाद। ट्रैफिक नियम तोड़ने में दोपहिया चालक सबसे आगे हैं। इस साल साढ़े तीन लाख से ज्यादा चालान सिर्फ बिना हेलमेट चालकों के हुए हैं। ट्रैफिक पुलिस ने आठ महीने में 8.66 लाख चालान किए हैं। इनमें बिना सीट बेल्ट, नो पार्किंग, ओवरस्पीड, विपरीत दिशा समेत अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन पर कार्रवाई की गई है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

वाहन चालक यातायात नियमों का पालन करें तो सड़क हादसों में भी कमी आ सकती है। इस वर्ष 729 सड़क हादसों में 260 लोगों की जान गई है और 564 लोग घायल हुए हैं। वहीं, ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस वर्ष 31 अगस्त तक 8.66 लाख चालान किए और 3.92 करोड़ रुपये जुर्माना लगाया है।
पुलिस ने 3670 वाहन सीज भी किए

यातायात पुलिस ने चेकिंग के दौरान कागज न दिखाने और फिटनेस समाप्त होने के बाद भी सड़क पर दौड़ रहे 3670 वाहनों को सीज भी किया है। ऐसे वाहनों की रिपोर्ट बनाकर परिवहन विभाग को भी भेजी गई है।
दोपहिया चालकों पर सर्वाधिक चालान

नियम उल्लंघन-चालान-शमन शुल्क

बिना हेलमेट-3,77,402-25,49,000
बिना सीट बेल्ट-8,811-2,71,000
नो पार्किंग-92,921-25,86,000
बिना लाइसेंस-19,782-64,41,500
प्रदूषण-9,730-21,99,000
ओवर स्पीड-17,861-5,65,500
नो एंट्री-11,551-23,97,800  
चार साल में हुए सड़क हादसे

वर्ष-सड़क हादसे-मृत्यु-घायल
2022-886-363-638
2023-991-365-704
2024-996-381-781
2025-729-260-564

नोट-आंकड़े एक जनवरी 2022 से 31 अगस्त 2025 की अवधि के हैं।


नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाती है। वाहन चालकों को लगातार जागरूक भी किया जा रहा है। यातायात नियमों का पालन करने से सड़क हादसों में भी कमी आती है।

-सच्चिदानंद, एडीसीपी ट्रैफिक

यह भी पढ़ें- यूपी में कांग्रेस ने फिर बढ़ाई संगठन सृजन की समय सीमा, 15 नवंबर तक बूथ कमेटियाँ बनाने का लक्ष्य
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1210K

Credits

Forum Veteran

Credits
123913