Forgot password?
 Register now

यूपी में कांग्रेस ने फिर बढ़ाई संगठन सृजन की समय सीमा, 15 नवंबर तक बूथ कमेटियाँ बनाने का लक्ष्य

deltin33 2025-10-9 09:06:03 views 236

  



राज्य ब्यूरो, लखनऊ। कांग्रेस अपने संगठन सृजन की रफ्तार नहीं बढ़ा पा रही है। विभिन्न कार्यक्रमों के बीच संगठन सृजन की समय सीमा तीसरी बार बढ़ानी पड़ी है। पहले पार्टी ने 30 सितंबर तक बूथ स्तर तक की कमेटियां गठित करने का लक्ष्य रखा था, जिसे अब बढ़ाकर 15 नवंबर कर दिया गया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

पार्टी नेताओं का कहना है कि मंडल स्तर तक की कमेटियों का गठन कर लिया गया है। 15 से 20 बूथ जोड़कर एक मंडल का गठन किया गया है। प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने बुधवार को पार्टी मुख्यालय में ब्रज, बुंदेलखंड व पश्चिमी जोन की समीक्षा बैठक की, जिसमें जिला व शहर अध्यक्षों ने अब तक गठित कमेटियों की जानकारी दी।

जिला व शहर अध्यक्षों ने दीपावली का त्योहार, एमएलसी चुनाव के लिए वोटर फार्म भरवाए जाने व अन्य कार्यक्रमों के चलते बूथ स्तर तक कमेटियों के गठन को पूरा करने के लिए समय सीमा बढ़ाए जाने की मांग की थी। पार्टी ने पिछले वर्ष दिसंबर माह में प्रदेश कार्यकारिणी समेत सभी कमेटियां भंग कर दी थीं, जिसके बाद संगठन सृजन की प्रक्रिया शुरू हुई थी।

बूथ स्तर तक कमेटियों का गठन न होने से फ्रंटल संगठनों का प्रस्तावित विस्तार व नई प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा भी अटकी है। बैठक में प्रदेश प्रभारी ने कहा कि कार्यकर्ता लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याओं को समझे और कांग्रेस की विचारधारा को उन तक पहुंचाएं।

प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि हर जिले में पदाधिकारी बेरोजगार युवकों के बीच जाकर उनकी समस्याओं सुनें। प्रदेश मुख्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री पंडित कमलापति त्रिपाठी की पुण्यतिथि के अवसर पर वरिष्ठ नेताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments

Related threads

deltin33

He hasn't introduced himself yet.

7941

Threads

0

Posts

210K

Credits

administrator

Credits
23861
Random