LHC0088 • 3 hour(s) ago • views 405
बाइक से करतब के दौरान उन्हें गिराने के मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस पर कर्तव्य पथ पर रिहर्सल के दौरान अर्धसैनिक जवानों की बाइक से करतब के दौरान उन्हें गिराने के मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने प्रसारित वीडियो को संज्ञान लेकर मामला दर्ज किया है। रिहर्सल के दौरान कुछ लोग जवानों का फोटोग्राफ और वीडियो बना रहे थे। इस दौरान जवानों की बाइक वहां खड़े लोगों से टकरा गई, जिससे सभी जवान गिर गए।
नई दिल्ली जिला के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त देवेश महला के मुताबिक, गणतंत्र दिवस की रिहर्सल का एक वीडियो संज्ञान में आया है। जिसमें कुछ लोगों को फोटोग्राफी और वीडियो बनाते हुए जवानों के साथ सेल्फी ले रहे थे और उनके रिहर्सल में रुकावट डाल रहे थे। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करने का फैसला किया है। पुलिस ने तिलक मार्ग थाने में इस मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज की है।
सुरक्षित दूरी बनाए रखने की अपील
पुलिस आयुक्त ने लोगों से अपील की है कि चाहे आप एनक्लोजर में बैठे हों या सड़क से देख रहे हों, ऐसा कोई काम न करें जिससे रिहर्सल या प्रोग्राम में हिस्सा लेने वाले जवानों की जान को खतरा हो। उन्होंने लोगों की मदद करने और सुरक्षित दूरी बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने लोगों से कहा कि आप प्रोग्राम देखने आ रहे हों या सड़क पर खड़े हों। आपको इसे सुरक्षा के नजरिए से देखना चाहिए। तिलक नगर थाना पुलिस वीडियो की जांचकर घटना के लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान कर रही है।
यह भी पढ़ें- जेएनयू ने पीएचडी के अंतिम वर्ष के छात्रों को दी बड़ी राहत, मई 2026 तक हॉस्टल सुविधा रहेगी जारी |
|