सीतापुर के बीएसए के साथ मारपीट मामले में जांच की मांग
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। सीतापुर में बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) के साथ हुई मारपीट के मामले ने शिक्षा जगत में हलचल मचा दी है। प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने इस घटना को लेकर प्रतिक्रिया दी है और मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है। उन्होंने इस संबंध में फोन पर बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह से भी बात की। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
आशीष पटेल ने एक्स पर लिखा कि सीतापुर का यह प्रकरण अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। शिक्षक बृजेंद्र वर्मा कर्मठ, ईमानदार और नियमित रूप से विद्यालय जाने वाले शिक्षक हैं, जिन्हें इस हद तक प्रताड़ित किया गया कि उन्होंने आपा खो दिया।
new-delhi-city-crime,east delhi crime ,east delhi crime,seelampur murder case,minor crime delhi,juvenile crime india,delhi police investigation,crime news delhi,narela murder case,juvenile justice system,east delhi crime 2025,seelampur crime news,Delhi news
केवल 20 सेकेंड की वीडियो क्लिप के आधार पर शिक्षक को दोषी ठहराना न्यायसंगत नहीं है। बीएसए कार्यालय में प्रवेश से लेकर पूरे घटनाक्रम तक की सीसीटीवी फुटेज देखी जानी चाहिए। जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।
इसके साथ ही यह भी जांच की जानी चाहिए कि कौन सी परिस्थितियां ऐसी बन गईं कि शिक्षक को यह कदम उठाना पड़ा। बेसिक मंत्री ने स्पष्ट किया कि इस मामले में निष्पक्ष जांच सुनिश्चित की जाएगी। इस बीच, शिक्षक संगठनों ने भी इस प्रकरण को लेकर सक्रियता दिखाई है। उन्होंने बेसिक शिक्षा निदेशक और स्कूल शिक्षा महानिदेशक को पत्र भेजकर निष्पक्ष और त्वरित जांच कराने की मांग की है।
 |