अजय सिंह पर हुआ जानलेवा हमला। (जागरण)
संवाद सूत्र, बिहटा। थाना क्षेत्र में रविवार की संध्या भारत प्लस ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर अजय कुमार सिंह पर अज्ञात हमलावरों द्वारा जानलेवा हमला किया गया।
जानकारी के अनुसार, रविवार की शाम लगभग 6:20 बजे अजय कुमार सिंह, उनके अंगरक्षक प्रकाश चंद्र चंदन, ड्राइवर चंद्रशेखर शर्मा, मैनेजर शंकर कुमार, संकेत कुमार और मुन्ना सिंह अपनी कार में पटना से बिहटा स्थित अपने फ्लावर मिल के कार्य के लिए जा रहे थे।
रास्ते में जाम लगने के कारण उन्होंने वाहन मोड़कर पटना की ओर लौटने का निर्णय लिया। इसी दौरान विसंभरपुर वृद्धा आश्रम के पास 50 से अधिक अज्ञात लोगों ने लाठी-डंडों के साथ उनकी गाड़ी को चारों ओर से घेर लिया और हमला कर दिया।
हमलावरों ने अजय सिंह की गाड़ी पर जमकर तोड़फोड़ की, जिससे गाड़ी के पीछे और साइड के शीशे टूट गए और वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
ड्राइवर की सूझ-बूझ से गाड़ी को तेजी से पीछे हटाकर सभी को सुरक्षित निकाला गया। घटना के बाद अजय कुमार सिंह ने बिहटा थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है और आरोपियों की पहचान कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
इस घटना से लोगों के बीच फिर से यह चर्चा तेजी से हो रही है कि बिहार में अपराध पर लगाम लगा पाना बहुत ही मुश्किल है। बिहार में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है।
यह भी पढ़ें- जनसाधारण एक्सप्रेस से पूर्व राज्यमंत्री का पर्स चोरी, AC कोच में हुई वारदात से टेंशन में 3 राज्यों की पुलिस |