जागरण संवाददाता, अयोध्या। माघ मेले के पलट प्रवाह का प्रभाव रविवार को सप्ताहांत के दिन भी दिखा। पूरी रामनगरी सुबह से ही श्रद्धालुओं से पटी दिखी। रेलवे व बस स्टेशन से लेकर राम मंदिर तक बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का समूह दर्शन-पूजन के लिए पहुंचता रहा। राम मंदिर में भोर से दर्शनार्थियों ने लंबी कतारें लगा ली थीं।
दर्शन प्रारंभ होने से पहले ही रामजन्मभूमि पथ की पूरी लेन भरी दिखी। जैसे ही सुबह साढ़े छह बजे दर्शन प्रारंभ हुआ, तो एकाएक भीड़ बढ़ गई। दिन भर श्रद्धालु दर्शन करके गंतव्य के लिए निकलते रहे। रविवार को देर शाम तक लगभग तीन लाख से अधिक दर्शनार्थियों ने दर्शन किया।
रामनगरी में मकर संक्रांति के दिन 15 जनवरी से बढ़ी दर्शनार्थियों की संख्या में रविवार को अप्रत्याशित बढ़ोतरी देखने को मिली। माघ मेले में स्नान कर लौटने वाले श्रद्धालु तो आ ही रहे हैं, गणतंत्र दिवस के पहले अवकाश के कारण भी दर्शनार्थियों की संख्या अच्छी-खासी बढ़ गई है।
दो दिनों का अवकाश एक साथ मिलने के कारण रामलला के दर्शन के इच्छुक लोगों ने जैसे-तैसे पास बुक करा लिए। इसी वजह से 28 जनवरी तक के दोनों प्रकार के पास समाप्त बताए जा रहे हैं।
श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट से जुड़े कर्मियों ने भी अपने-अपने वाट्सएप स्टेटस पर पास खत्म हो जाने की सूचना लगा ली है। छह दिन पहले ही आफलाइन पास बनने की वजह से पास खत्म बताए जा रहे हैं।
यही स्थिति ऑनलाइन बुक होने वाले पास की भी है। 15 दिन पहले बुकिंग की सुविधा होने से ऑनलाइन पास भी समाप्त प्रदर्शित हो रहे हैं। उधर, राम मंदिर में दर्शनार्थियों की संख्या में वृद्धि पहले से ही संभावित थी।
ट्रस्ट की ओर से दर्शन से जुड़ीं सभी व्यवस्थाएं पहले ही कर लिए जाने के कारण दिन भर बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करके निकलते रहे। रविवार की सुबह भीड़ बढ़ने के बाद ट्रस्ट महासचिव चंपतराय ने भी एसपी सुरक्षा बलरामाचारी दुबे के साथ दर्शन पथ का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं परखीं।
एसपी सुरक्षा ने बताया कि मंदिर पहुंचने वाले सभी दर्शनार्थियों को निर्बाध ढंग से दर्शन मिलता रहा। सोमवार को गणतंत्र दिवस के दिन भी भीड़ बढ़ने की संभावना है, इसको लेकर पहले से तैयारी कर ली गई है।
रथ सप्तमी के दिन हुई सूर्यदेव की पूजा
माघ शुक्ल सप्तमी तिथि पर रविवार को रामजन्मभूमि परिसर में रथ सप्तमी मनाई गई। इस अवसर पर परिसर के परकोटे में निर्मित सूर्य मंदिर में विराजमान भगवान सूर्यदेव की अर्चकों ने विशेष पूजा कर आरती की।
यह भी पढ़ें- गाेंड़ा के एक सिरफिरे युवक की फोन कॉल ने पुलिस को छकाया, अयाेध्या राम मंदिर की रातभर हुई जांच