अमृतसर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ की टीमें।
जागरण संवाददाता, अमृतसर। गणतंत्र दिवस को ध्यान में रखते हुए और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अमृतसर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। रविवार को गर्वनमेंट रेलवे पुलिस (जीआरपी) के साथ रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) द्वारा मिलकर एक स्पेशल सर्च अभियान चलाया।
अभियान की अध्यक्षता विशेष तौर पर जीआरपी के जोनल डिप्टी सुपिरटेंडेंट आफ पुलिस (डीएसपी) अमरविंदर सिंह व स्टेशन हैड आफ्सिर (एसएचओ) सुखविंदर सिंह सरां ने संयुक्त रुप में की। डीएसपी अमरविंदर सिंह ने कहा कि सरहिंद में हाल ही में हुए ब्लास्ट की घटना को देखते हुए सिक्योरिटी एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं।
उन्होंने कहा कि बड़े अधिकारियों के आदेश के अनुसार स्टेशन प्लेटफार्म, रेलवे ट्रैक, पार्किंग एरिया और ट्रेनों के अंदर पूरी तरह से चेकिंग की जा रही है। इस सर्च अभियान में किसी भी अनहोनी को रोकने के लिए डाग स्क्वाड, एंटी-सैबोटेज टीम (एएसटी) और राक स्काउट की मदद ली जा रही है।
यह भी पढ़ें- पंजाब में आतंकी साजिश नाकाम, पाकिस्तान में बैठे भट्टी के निर्देश का था इंतजार, हथियार भेजे जा चुके थे, वारदात से पहले बदमाश गिफ्तार
पीआईएस के जरिए की गई लोगों की पहचान
लोगों की पहचान के लिए पुलिस इन्फार्मेशन सिस्टम (पीआईएस) ऐप का इस्तेमाल किया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हर संदिग्ध चीज़ व व्यक्ति की अच्छी तरह से जांच की जा रही है। हालांकि अभी तक कोई संदिग्ध चीज़ बरामद नहीं हुई है, लेकिन सुरक्षा बल ढिलाई बरतने के मूड में नहीं हैं। पार्किंग एरिया में खड़े रिक्शा और गाड़ियों की भी जांच की गई है, ताकि कोई गैर-कानूनी गाड़ी सुरक्षा के लिए खतरा न बने।
यह भी पढ़ें- पुलिस मुलाजिम ने किया था मां बहन का कत्ल; फिल्मी अंदाज में हादसा दिखाने के लिए आग लगाई
टूरिस्ट सिटी होने के कारण बरती जा रही सतर्कता
अमृतसर एक पवित्र शहर है, यहां देश-विदेश से रोज़ाना ही हज़ारों तीर्थयात्री आते हैं। डीएसपी ने भरोसा दिलाया कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेलवे स्टेशन के सभी एंट्री प्वाइंट पर पुलिस बल तैनात किया गया है व क्लोज सर्किट टेलीविजन (सीसीटीवी) कैमरों से भी निगरानी रखी जा रही है।
पुलिस प्रशासन ने लोगों से सुरक्षा अभियान में सहयोग करने की अपील की गई। यदि किसी को कोई लावारिस चीज या कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखे, तो वे तुरंत स्टेशन पर मौजूद पुलिसवालों को बताएं या दिखाए गए हेल्पलाइन नंबर पर काल करें, क्योंकि जनता के सहयोग से ही सुरक्षा व्यवस्था सफल हो सकती है।
यह भी पढ़ें- पंजाब में पतंग उड़ाते हुए 7 वर्षीय बच्चा छत से गिरा; गंभीर घायल, एम्स बठिंडा में भर्ती करवाया गया |