search
 Forgot password?
 Register now
search

सिर पर धूपची, हाथ में झालर, गंगा जल, दूध, फल, फूल से भरा खोईछा, माता कामाख्या मंदिर में भक्‍तों की पुकार, उद्धार करो हे मां!

deltin33 1 hour(s) ago views 481
  

पूर्ण‍िया का मां कामाख्‍या मंद‍िर के पास हो रही पूजा अर्चना।  



संवाद सूत्र, हरदा (पूर्णिया)। केनगर प्रखंड के मजरा पंचायत के भवानीपुर स्थित माता कामाख्या मंदिर ठाढ़ी व्रत महोत्सव में लाखों की संख्या में श्रद्धालु उमड़ पड़े।सूर्योपासना का महापर्व ठाढी व्रत महोत्सव में व्रतियों द्वारा घर से निकलते ही सिर पर धूपची, हाथ में झालर, गंगा जल, गाय का दूध का लोटा, फल, फूल से भरे खोईछा लेकर निकले।
हर कदम पर रहा मैया का नाम

व्रती राहों में हर देवी देवताओं का मंदिर का परिक्रमा करते हुए माता कामाख्या स्थान पहुंचकर माता कामाख्या मंदिर में पूजन आराधना के साथ सती श्यामा सुंदरी मंदिर,संकटमोचन हनुमान मंदिर, माणिक फौजदार मंदिर,शिव पार्वती मंदिर का परिक्रमा किया।सूर्यास्त के पहले व्रती कहीं नहीं रुके।

सूर्यास्त के बाद ही व्रती पोखर, तालाब जलाशय में विसर्जन कर के पूजन पूर्ण किया। असम के नीलांचल (कामगिरी) पर्वत पर अवस्थित शक्तिपीठ माता कामाख्या के समतुल्य ही यहां भक्तों का मनोकामना पूर्ण होते हैं। यहां निसंतान दंपति सहित असाध्य रोगियों का हर मनोकामना पूर्ण होती है। माता कामाख्या मंदिर के ठीक सामने सैंकड़ों महिलाएं अरदास के रूप में कतारबद्ध होकर बैठे रहे।
मैया के जयकारे से गूंज उठा इलाका

व्रती के द्वारा दिया हुआ फल,फूल प्रसाद मिलते हुई माता की कृपा प्राप्ति होकर अरदास माताओं का मनोकामना पूर्ण हो जाती है। फिर वही अरदास पूर्ण मनोकामना होने पर अगले साल व्रत रखते हैं। माता की कृपा से यहां सैंकड़ों कुष्ठ रोगी स्वस्थ काया प्राप्त किए हैं।
ठाढी व्रत महोत्सव

मान्यता है कि यहां हर मंगलवार और इस ठाढी व्रत महोत्सव में सूबे के विभिन्न जिलों सहित निकटवर्ती झारखंड, पश्चिम बंगाल, सहित नेपाल से श्रद्धालु पहुंचते हैं। माता कामाख्या स्थान आगमन के लिए राष्ट्रीय उच्च मार्ग 31 में फरियानी चौक से पश्चिम आनेवाली सड़क, उत्तर में पूर्णिया धमदाहा सड़क मार्ग में काझा चौक, बहेलिया स्थान चौक एवं फलका से मीरगंज सड़क में चंदवा से पूरब आनेवाली सड़क, गेड़ाबाड़ी से फलका मार्ग में गिरयामा चौक से उत्तर आनेवाली सड़कों पर पूरे दिन असंख्य श्रद्धालुओं का आवाजाही रहा।
सुरक्षा के इंतजाम

सुरक्षा व्यवस्था रहा मुस्तैद मंदिर कमिटी के अध्यक्ष सूर्यकांत मिश्रा, विश्वबंधु मिश्र, भोला यादव, पूर्व मुखिया सह जदयू नेता संतोष मिश्रा,पूर्व सरपंच राजेंद्र प्रसाद यादव, शालिग्राम यादव, उप प्रमुख विजय शर्मा, सुदर्शन बब्बू, मिलन यादव, अजित कुमार मिश्र, राजेश यादव, पंडित गौरीकांत झा, पवन झा, शुभम झा, ललन कुमार महतो, अजय गोस्वामी, उप मुखिया प्रतिनिधि गुड्डू कुमार, रविन्द्र झा, शिवाशीष सोनू, पवन कुमार साह, सुनील कुमार पासवान, छेवी लाल यादव, रामकृष्ण पासवान के नेतृत्व में दर्जनों युवा कार्यकर्ताओं को मंदिर परिसर में तैनात किया गया है। इसके अलावा कामाख्या ओपी प्रभारी राहुल कुमार के नेतृत्व में दर्जनों पुलिस कर्मियों को भी तैनात किया गया है।
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
466979

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com