DRM Inspection: डीआरएम ने रेलवे स्टेशन की व्यवस्था देखी। फोटो: जागरण
संवाद सूत्र, बेतिया (पश्चिम चंपारण)। Bettiah railway station: समस्तीपुर मंडल के डीआरएम ज्योति प्रकाश मिश्रा रविवार को बेतिया रेलवे स्टेशन के औचक निरीक्षण पर पहुंचे। डीआरएम स्पेशल ट्रेन से दोपहर 12 बजकर 22 मिनट पर स्टेशन पहुंचने के बाद उन्होंने अधिकारियों के साथ स्टेशन परिसर का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान सार्वजनिक शौचालय निर्माण में की गई अनियमितताओं को देखकर डीआरएम नाराज हो गए। शौचालय की सीटों पर सीमेंट, बालू और गंदगी देखकर उन्होंने आईडब्लूओ मंजय कुमार को कड़ी फटकार लगाई और तत्काल सुधार करने का निर्देश दिया। उन्होंने महिला और पुरुष शौचालय के लिए अलग-अलग स्पष्ट बोर्ड लगाने को भी कहा।
स्टेशन पर सफाई व्यवस्था को लेकर भी डीआरएम असंतुष्ट नजर आए। उन्होंने आईएनएचएम संजय दुबे को परिसर की साफ-सफाई बेहतर करने का निर्देश दिया। यात्रियों की सुविधा को प्राथमिकता देने पर उन्होंने विशेष जोर दिया।
करीब 28 मिनट तक निरीक्षण करने के बाद डीआरएम नरकटियागंज के लिए रवाना हो गए। इस दौरान डीओएम आरके श्रीवास्तव और सीनियर डीइएन-2 नंदलाल यादव भी मौजूद रहे।
अस्थायी बुकिंग कार्यालय और वेटिंग रूम का निरीक्षण
बेतिया रेलवे स्टेशन को आधुनिक और हवाई अड्डे जैसा स्वरूप देने के लिए निर्माण कार्य जारी है। इसके तहत अस्थायी बुकिंग कार्यालय और वेटिंग रूम बनाए जा रहे हैं। डीआरएम ने इन कार्यों का भी निरीक्षण किया और संवेदक को जल्द से जल्द निर्माण पूरा करने का निर्देश दिया।
उन्होंने स्टेशन अधीक्षक विजय कुमार श्रीवास्तव और सीएस डीएन त्रिपाठी को निर्देश दिया कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए फर्स्ट क्लास और सेकंड क्लास वेटिंग रूम का निर्माण कराया जाए।
सर्कुलेटिंग एरिया पर जताई संतुष्टि
डीआरएम ज्योति प्रकाश मिश्रा ने स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया का भी निरीक्षण किया। इसकी व्यवस्था देखकर वे संतुष्ट नजर आए। उन्होंने यहां बैनर, पोस्टर और वॉल राइटिंग लगाने के निर्देश दिए।इसके साथ ही आईओडब्लू मंजय कुमार को सुगौली रेलवे स्टेशन भेजकर वहां के सर्कुलेटिंग एरिया को मजबूत बनाने का आदेश दिया।
डीआरएम के इस औचक निरीक्षण से रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। अधिकारियों को यात्रियों की सुविधाओं और साफ-सफाई को लेकर और अधिक सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। |
|