Redmi का 108MP कैमरा वाला दमदार 5G फोन, 8GB RAM और स्नैपड्रैगन प्रोसेसर से है लैस
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप भी 20 हजार रुपये के बजट में एक पावरफुल 5G फोन ढूंढ रहे हैं? तो हाल ही में लॉन्च हुआ Redmi Note 15 5G आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इस डिवाइस में 108-मेगापिक्सल का कैमरा है और स्नैपड्रैगन 6 Gen 3 चिपसेट देखने को मिल रहा है। साथ ही फोन में AMOLED डिस्प्ले और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5520 mAh की बड़ी बैटरी भी मिल रही है।
अभी इस फोन पर फ्लैट 15% का डिस्काउंट मिल रहा है और बैंक ऑफर्स के साथ इसकी कीमत और कम हो जाती है। आइए इस शानदार डील के बारे में और डिटेल में जानते हैं।
REDMI Note 15 5G पर डिस्काउंट ऑफर
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर इस फोन की कीमत वैसे तो 26,999 रुपये है, लेकिन आप इसे अभी 15% डिस्काउंट के बाद सिर्फ 22,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इतना ही नहीं कंपनी इस फोन पर शानदार बैंक ऑफर्स भी दे रही है, जिसमें ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर ₹3000 तक का फ्लैट इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है, जिससे कीमत सिर्फ 19,999 रुपये हो जाती है। इसके अलावा, डिवाइस पर शानदार एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध है, जिसमें आप अपने पुराने फोन के बदले 21 हजार से ज्यादा की एक्सचेंज वैल्यू ले सकते हैं।
REDMI Note 15 5G के खास फीचर्स
रेडमी के इस शानदार फोन में आपको 3200 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस वाला 6.77-इंच कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलता है। साथ ही इस फोन में पावरफुल Snapdragon 6 Gen 3 प्रोसेसर भी मिल रहा है। कैमरा की बात करें तो डिवाइस में 108MP का प्राइमरी कैमरा और 5,520mAh की बड़ी बैटरी के साथ 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिल रहा है।
फोन में 8GB RAM, Android 15 बेस्ड HyperOS 2 देखने को मिल रहा है। इसके अलावा डिवाइस में IP65 रेटिंग और IP65/IP66 डस्ट/वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग मिलती है जो इसे एक पतला और टिकाऊ मिड-रेंज स्मार्टफोन बना देता है।
यह भी पढ़ें- Flipkart-Amazon सेल: 65 इंच के Smart TV पर सबसे बड़ी डील्स, लिस्ट में Sony और Samsung भी |