शमी ने चटकाए 5 विकेट।
जागरण संवाददाता, लखनऊ। रणजी ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश का खराब प्रदर्शन जारी है। अपने घर में ही मेजबानों पर पारी की हार का खतरा मंडराने लगा है। अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में हो रहे मैच में झारखंड के विरुद्ध पहली पारी में उप्र की टीम महज 176 रनों पर सिमट गई और उसे फालोआन खेलना पड़ा। दूसरी पारी में भी सिर्फ 69 रनों पर उत्तर प्रदेश के सात विकेट गिर चुके हैं।
अब कोई चमत्कार ही जुयाल की टीम को शर्मनाक हार से बचा सकता है। झारखंड को बोनस अंक के साथ जीत के लिए मैच के आखिरी दिन रविवार को तीन विकेट की जरूरत होगी, जबकि यूपी को पारी की हार से बचने के लिए 316 रन और चाहिए। झारखंड ने अपनी पहली पारी छह विकेट पर 561 रन बनाकर घोषित की थी।
बंगाल जीत से सिर्फ दो विकेट दूर
सर्विसेज के विरुद्ध मुकाबले में बंगाल की टीम जीत से महज दो कदम दूर खड़ी है, जबकि सर्विसेज को जीत के लिए अभी 102 रन की दरकार है। कल्याणी में खेले जा रहे इस मुकाबले के तीसरे दिन सर्विसेज ने अपनी पहली पारी को 126/8 के स्कोर से आगे बढ़ाया। हालांकि, टीम ज्यादा देर टिक नहीं सकी और 53.5 ओवर में 186 रन पर आलआउट हो गई।
नकुल शर्मा ने नाबाद 85 रन की पारी खेली। पहली पारी में पिछड़ने के बाद सर्विसेज ने दूसरी पारी की शुरुआत की और दिन का खेल समाप्त होने तक फालोआन खेलते हुए 61 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 231 रन बना लिए। इस दौरान मोहित अहलावत ने 62 रन और कप्तान रजत पालीवाल ने जिम्मेदारी भरी 83 रन की पारी खेली। बंगाल की ओर से मोहम्मद शमी ने पांच विकेट झटके।
वहीं, बिहार ने मणिपुर के विरुद्ध मुकाबले में पूरी तरह से दबदबा बना लिया है और 342 रन की विशाल बढ़त हासिल कर ली है। तीसरे दिन मणिपुर ने अपनी पहली पारी को 129/3 से आगे बढ़ाया, लेकिन टीम 89.1 ओवर में 264 रन पर सिमट गई। इसके बाद बिहार ने दूसरी पारी की शुरुआत की और दिन का खेल खत्म होने तक 25 ओवर में दो विकेट खोकर 84 रन बना लिए।
हरियाणा के विरुद्ध असम ने पहली पारी में हासिल की बढ़त
हरियाणा और असम के बीच खेले जा रहे मुकाबले में हरियाणा की टीम पहली पारी में बढ़त हासिल करने में नाकाम रही। युवराज सिंह ने 84 रन और अंकित कुमार ने 50 रन की उपयोगी पारी खेली, लेकिन इनके बाद बाकी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सके। नतीजतन हरियाणा की पूरी टीम 71.3 ओवर में 236 रन पर सिमट गई। जवाब में असम ने दूसरी पारी में 53 ओवर में सात विकेट खोकर 136 रन बना लिए हैं और 147 रन की बढ़त ले ली है।
वहीं, मध्य प्रदेश ने कर्नाटक के विरुद्ध मुकाबले में पहली पारी की बढ़त हासिल कर ली है। तीसरे दिन कर्नाटक ने अपनी पहली पारी को 168/8 से आगे बढ़ाया, लेकिन पूरी टीम 64.1 ओवर में 191 रन पर आलआउट हो गई। केवी अनीश ने 92 रन की बेहतरीन पारी खेली। इसके जवाब में मध्य प्रदेश ने दूसरी पारी में 71 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 204 रन बनाए और कुल बढ़त 336 रन तक पहुंचा दी। हिमांशु मंत्री 89 रन बनाकर नाबाद लौटे।
सनत और प्रियांश ने दिलाई अच्छी शुरुआत
दिल्ली और छत्तीसगढ़ के बीच बेंगलुरु में खेले जा रहे मैच में छत्तीसगढ़ ने तीसरे दिन 351/2 से आगे खेलते हुए अपनी पहली पारी 505 रन पर समाप्त की। इसके बाद दिल्ली ने दूसरी पारी की शुरुआत की और दिन का खेल खत्म होने तक 30 ओवर में तीन विकेट खोकर 158 रन बना लिए। सनत सांगवान ने 44 रन और प्रियांश आर्य ने शानदार 82 रन की पारी खेलकर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। दिल्ली ने पहली पारी में 216 रन बनाए थे।
यह भी पढ़ें- टीम इंडिया से बाहर चल रहे मोहम्मद शमी ने फिर उगली आग, 5 विकेट लेकर ठोकी वापसी की दावेदारी
यह भी पढ़ें- Ranji Trophy Round-Up: बल्लेबाजों ने उप्र को संकट में डाला, सरफराज ने जमाया दोहरा शतक तो शुभमन गिल फिर हुए फेल |
|