अंबाला थाना धमाके की साजिश में तीन और गिरफ्तार। फोटो जागरण
जागरण संवाददाता, अंबाला। जिले के बलदेव नगर थाना को उड़ाने की साजिश में पुलिस ने तीन और आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके तार पाकिस्तान में बैठे आकाओं से जुड़े पाए गए हैं।
आरोपितों सुखदेव और अमरजीत सहित एक अन्य से पूछताछ जारी है और प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि पाक से आने वाले ड्रोन से मिलने वाले नशे और रुपये के लालच में तीनों फंस गए थे।
तीनों आरोपित पंजाब के फिरोजपुर के रहने वाले हैं, जिनकी कुंडली पुलिस खंगाल रही है। आरोपितों के खिलाफ पहले मामला दर्ज है या नहीं, इसको लेकर भी पंजाब पुलिस से संपर्क साधा जा रहा है। अब तक इस प्रकरण में कुल सात आरोपित गिरफ्तार हो चुके हैं।
अब इन तीनों आरोपितों का पुलिस रिमांड ले सकती है, जिसके बाद जांच में और राजफाश होंगे। अंबाला पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस गुत्थी को लगभग पूरी तरह से सुलझा लिया है और इस मामले में और कौन शामिल हैं, उनके चेहरे भी जल्द बेनकाब होंगे।
पहले गिरफ्तार किए गए दो भाई भी सीधा पाक के संपर्क में थे। बता दें कि पुलिस ने इसी मामले में एक कार को भी बरामद किया है। |
Related threads
- • पूर्वी दिल्ली के गामड़ी एक्सटेंशन में बारिश से ढही पार्किंग की दीवार, कई वाहन क्षतिग्रस्त
- • हापुड़ में एक साल के बेटे ने बलिदानी पिता के शव को दी मुखाग्नि, बिलख पड़ा गांव
- • बांका : दो साल दिल्ली में साथ रही, प्रेम हुआ, शादी कर ली, पति बनने के बाद बिट्टू ने चल दी ऐसी चाल कि मामला पहुंच गया थाना
- • बनारस ट्रेड फेयर में उमड़ी खरीदारों की भारी भीड़, मेले में मिल रहा 40% तक का भारी डिस्काउंट
- • आश्चार्य...! बिहार में शराबबंदी और बांका में मिला एक करोड़ रुपये का शराब, पश्चिम बंगाला, यूपी, झारखंड, समस्तीपुर व मुजफ्फरपुर से भी जुड़ा मामला
|