दिल्ली ने दर्ज की जीत।
जागरण न्यूज नेटवर्क, नई दिल्ली। विजयी रथ पर सवार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को दिल्ली कैपिटल्स के विरुद्ध सात विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी। मौजूदा सत्र में यह आरसीबी की लगातार पांच जीत के बाद पहली हार रही, जबकि इस अहम जीत के साथ दिल्ली ने नॉकआउट में पहुंचने की अपनी उम्मीदें जिंदा रखीं।
इसके बावजूद आरसीबी 10 अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर बनी हुई है, जबकि दिल्ली कैपिटल्स छह अंकों के साथ दूसरे पायदान पर काबिज है। वडोदरा में खेले गए इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की टीम 20 ओवर में 109 रन ही बना सकी। कप्तान स्मृति मंधाना ने सर्वाधिक 38 रन की पारी खेली, लेकिन उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका।
दिल्ली की ओर से नंदनी शर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट झटके। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने 15.4 ओवर में तीन विकेट खोकर 111 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। प्रारंभिक बल्लेबाज लौरा वोल्वार्ट ने नाबाद 42 रन की संयमित पारी खेली, जबकि जेमिमा रोड्रिग्स ने 24 रन जोड़ते हुए टीम की जीत में अहम योगदान दिया।
यह भी पढ़ें- \“Palash Muchhal बिस्तर पर अन्य महिला के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया\“, स्मृति मंधाना के बचपन के दोस्त ने किया सनसनीखेज खुलासा
यह भी पढ़ें- WPL 2026: मुंबई इंडियंस गजब है! चोटिल होकर सीजन से बाहर हुई विकेटकीपर, टीम ने रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल की स्पिनर |
Related threads
- • पूर्वी दिल्ली के गामड़ी एक्सटेंशन में बारिश से ढही पार्किंग की दीवार, कई वाहन क्षतिग्रस्त
- • हापुड़ में एक साल के बेटे ने बलिदानी पिता के शव को दी मुखाग्नि, बिलख पड़ा गांव
- • बांका : दो साल दिल्ली में साथ रही, प्रेम हुआ, शादी कर ली, पति बनने के बाद बिट्टू ने चल दी ऐसी चाल कि मामला पहुंच गया थाना
- • बनारस ट्रेड फेयर में उमड़ी खरीदारों की भारी भीड़, मेले में मिल रहा 40% तक का भारी डिस्काउंट
- • आश्चार्य...! बिहार में शराबबंदी और बांका में मिला एक करोड़ रुपये का शराब, पश्चिम बंगाला, यूपी, झारखंड, समस्तीपुर व मुजफ्फरपुर से भी जुड़ा मामला
|