IND U19 vs USA U19: जिम्बाब्वे की धरती पर Vaibhav Suryavanshi ने रचा इतिहास
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Vaibhav Suryavanshi record: आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में भारत का सामना अमेरिका से है। ओपनिंग मैच जिम्बाब्वे के बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर भारतीय टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
प्लेइंग-11 का हिस्सा बनते ही वैभव सूर्यवंशी ने इतिहास रच दिया। उन्होंने इस तरह 16 साल पुराने एक बड़े कीर्तिमान को ध्वस्त किया। वैभव, अंडर-19 वर्ल्ड कप इतिहास में अपने देश का प्रतिनिधित्व करने वाले दुनिया के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं।
जिम्बाब्वे की धरती पर Vaibhav Suryavanshi ने रचा इतिहास
दरअसल, अंडर-19 विश्व कप 2026 के ओपनिंग मैच में अमेरिका के खिलाफ 14 साल और 294 दिन की उम्र में वैभव सूर्यवंशी ने जिम्बाब्वे की धरती पर इतिहास रच दिया। मैदान पर कदम रखते ही वैभव U19 वर्ल्ड कप में अपने देश का प्रतिनिधित्व करने वाले दुनिया के सबसे युवा खिलाड़ी बन गए। उन्होंने कनाडा के नीतीश कुमार का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2010 में 15 साल और 245 दिन की उम्र में अपनी देश की तरफ से U19 वर्ल्ड कप का मैच खेला था।
वैभव ने हाल में साउथ अफ्रीका की अंडर 19 टीम के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में कप्तानी संभाली थी, और अपनी कप्तानी में टीम को 3-0 से जीत दिलाई थी. स सीरीज में वैभव ने 3 मैच की सीरीज में 206 रन 68.66 के एवरेज और 187.27 के स्ट्राइक रेट से बनाए. इसके लिए वो प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे।
Kohli के रिकॉर्ड पर वैभव की नजरें
वैभव सूर्यवंशी की नजरें भारतीय दिग्गज विराट कोहली के बड़े रिकॉर्ड पर भी हैं। सूर्यवंशी अगर आज अमेरिका के खिलाफ ओपनंग मैच में 6 रन बना लेते हैं तो वह कोहली को पीछे छोड़ देंगे। वैभव के पास यूथ वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में किंग कोहली से आगे निकलने का मौका है। 14 साल के वैभव के नाम मौजूदा समय में 18 पारियों में 973 रन दर्ज हैं, जबकि कोहली ने 25 पारियों में 978 रन बनाए थे।
यूथ वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन
विजय जोल- 1404 रन
यशस्वी जयसवाल- 1386 रन
तन्मय श्रीवास्तव- 1316 रन
उन्मुक्त चंद- 1149 रन
शुबमन गिल- 1149 रन
सरफराज खान- 1080 रन
विराट कोहली- 978 रन
वैभव सूर्यवंशी- 973 रन
IND U19 vs USA U19: दोनों टीमें इस प्रकार-
भारत- आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा (उपकप्तान), वैभव सूर्यवंशी, आरोन जॉर्ज, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह पंगालिया (विकेटकीपर), आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलन पटेल, मोहम्मद इनान, हेनिल पटेल, दीपेश देवेंद्रन, किशन कुमार सिंह और उधव मोहन।
अमेरिका- उत्कर्ष श्रीवास्तव (कप्तान), अदनीत झांब, शिव शनि, नितीश सुदिनी, अद्वैत कृष्णा, साहिर भाटिया, अर्जुन महेश, अमरिंदर गिल, सबरीश प्रसाद, अदित कप्पा, साहिल गर्ग, अमोघ रेड्डी अरेपल्ली, ऋत्विक अप्पीदी, रेयान ताज, ऋषभ शिम्पी।
यह भी पढ़ें- वैभव सूर्यवंशी ही नहीं अंडर-19 विश्व कप में गदर काटेंगे ये 5 भारतीय, दिखेगी भारतीय क्रिकेट के भविष्य की झलक
यह भी पढ़ें- India vs USA U19 World Cup Live Score: बुलावायो में तेज बारिश, मैच शुरू होने में देरी; वैभव सूर्यवंशी पर नजरें |