रेलवे लाइन पर विस्फोट के पास क्षतिग्रस्त ट्रेन (जागरण फोटो)
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। पंजाब के सरहिंद के पास रेलवे लाइन पर हुए विस्फोट की घटना को लेकर शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने गहरी चिंता जताई है। उन्होंने इस घटना को आम आदमी पार्टी सरकार के कार्यकाल में बिगड़ती कानून-व्यवस्था का गंभीर संकेत बताया है।
सुखबीर बादल ने ट्वीट कर कहा कि वह इस घटना से बेहद चिंतित और स्तब्ध हैं। उन्होंने कहा कि दशकों की अशांति के बाद पंजाब में बहाल हुई शांति और सुरक्षा के लिए ऐसी घटनाएं बड़ा खतरा हैं। अकाली दल अध्यक्ष ने प्रभावित लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की।
\“कुख्यात तत्वों के खिलाफ सख्त हो कार्रवाई\“
अपने ट्वीट में सुखबीर बादल ने कहा कि इस तरह के दुस्साहसी हमलों को रोकने में बार-बार की जा रही विफलता अस्वीकार्य है और इसके लिए तत्काल जवाबदेही तय की जानी चाहिए। उन्होंने यह भी रेखांकित किया कि यह विस्फोट गणतंत्र दिवस से ठीक दो दिन पहले हुआ है, जबकि राज्य सरकार कुख्यात तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के दावे कर रही थी।
सुखबीर बादल ने आरोप लगाया कि आप सरकार के शासनकाल में पंजाब में पुलिस और खुफिया प्रतिष्ठानों को निशाना बनाकर कई हाई-प्रोफाइल हमले हो चुके हैं। उन्होंने मोहाली स्थित पंजाब पुलिस के खुफिया मुख्यालय और तरनतारन के एक पुलिस स्टेशन पर हुए आरपीजी हमलों का हवाला भी दिया।
सीएम को दे देना चाहिए इस्तीफा
अकाली दल अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री भगवंत मान से कानून-व्यवस्था को लेकर तत्काल और निर्णायक कदम उठाने की मांग की। उन्होंने कहा कि यदि सरकार जनता का विश्वास बहाल करने में विफल रहती है, तो मुख्यमंत्री को नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे देना चाहिए।
इस बीच, पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां विस्फोट की जांच में जुटी हुई हैं और एहतियात के तौर पर इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। घटना को लेकर राज्य के राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई है। |
|